T20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू, आज कसौटी पर रोहित-राहुल & कंपनी

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भारतीय टीम पहले 3 टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I)  के खिलाफ खेलेगी,

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
T20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू, आज कसौटी पर रोहित-राहुल & कंपनी

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भारतीय टीम पहले 3 टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I)  के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. यानि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को 6 टी-20 मैच में अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा. एशिया कप में भारत का परफॉर्मेंस खराब रहा था और टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. बता दें कि भारत के लिए अच्छी बात है कि उनके सभी बेहतरीन खिलाड़ी फिट हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी. 

कोहली का फॉर्मे में वापसी करना अच्छी खबर
भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में 2 अर्धशतक और एक शतक लगाने का कमाल कर खुद के फॉर्म में वापसी करने का ऐलान कर दिया था. अब उनके उसी फॉर्म को बरकार रखने की चुनौती होगी.

IND vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन! कार्तिक और पंत को लेकर कंफ्यूजन

Advertisement

जसप्रीत बु्मराह और हर्षल पटेल पर नजर
बुमराह और हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से वापसी कर रहे हैं. बुमराह के आने से टीम का मनौबल बढ़ा है. रोहित शर्मा ने प्रेस से बात करते हुए कहा है कि,  बुमराह के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है. वहीं, दूसरी ओर बुमराह और पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस कर लय में आने की कोशिश करेंगे. 

Advertisement

केएल राहुल औऱ रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग
रोहित ने साफ कर दिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में उनके साथ केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे, यानि विराट एक विकल्प ओपनर के तौर पर रहेंगे. परिस्थिति के अनुसार उनका इस्तेमाल ओपनर के तौर पर किया जा सकता है.

Advertisement

Virat Kohli New Haircut : कोहली के नए हेयरकट की तस्वीरें आई सामने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा ऐसा लुक

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

कोई भी ‘परफेक्ट' नहीं, अपने स्ट्राइक रेट पर काम कर रहा हूं: केएल राहुल
भारतीय उप कप्तान केएल राहुल को लगता है कि ‘रन की संख्या धोखा दे सकती है लेकिन यह पूरी दास्तां बयां नहीं करती' और टी20 विश्व कप से पहले उनकी कोशिश पावरप्ले ओवरों में अपने ‘स्ट्राइक रेट' को सुधारने की है. राहुल को पिछले कुछ समय से उनके स्ट्राइक रेट के कारण काफी आलोचनायें झेलनी पड़ रही है और इस स्टाइलिश बल्लेबाज का मानना है कि पूरी पारी के दौरान एक जैसी लय बनाये रखना मुश्किल है.

टीम इस प्रकार हैं:

आस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव
 

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News