India vs Australia Semi Final ICC Champions Trophy 2025 Highlights: विराट कोहली के शानदार अर्द्धशतक के दम पर भारत ने दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ जहां भारत फाइनल में पहुंचा है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को रिटर्न टिकट मिल गया है. भारतीय टीम ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी लिया. जीत के लिए मिले 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन विराट और अय्यर ने 94 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत का प्लेटफॉर्म तैयार किया. (IND vs AUS Scorecard)
भारत के लिए विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों के दम पर 84 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 42, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने 28-28 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. भारत अब फाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगा. यह मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं. स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली, जबकि कैरी ने 61 रन बनाए. वहीं ट्रेविस हेड ने 39 और लाबुशेन ने 29 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके.
ICC Champions Trophy Semi Final 2025 Highlights, India vs Australia Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai
IND vs AUS Live Score: भारतीय साझेदारियां
भारतीय बल्लेबाजों की साझेदारियां देखें. कोहली ने एक छोर संभाले रखा और बाकी बल्लेबाजों के साथ साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
IND vs AUS Live Score: बीसीसीआई का ट्वीट भारत की जीत पर
IND vs AUS Live Score: विराट जीत के हीरो
विराट कोहली आज जीत के हीरो रहे. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. विराट और अय्यर की तीसरे विकेट की साझेदारी ने मैच का पूरा रूख बदल दिया. तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई, कोहली और अय्यर के बीच. इस साझेदारी ने भारत की जीत का प्लेटफॉर्म तैयार किया. अहम बात यह रही कि भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रन रेट को कभी भी हाथ से बाहर नहीं जाने दिया.
IND vs AUS Live Score: भारत ने जीता मैच
छक्का और केएल राहुल ने स्टाइल से भारत को दिलाई जीत. इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. 2023 की बार का बदला लिया भारत ने. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
IND vs AUS Live Score: भारत को छठा झटका
हार्दिक को वापस जाना होगा. एक और बड़ा शॉट खेलने का प्रयास था. विनिंग शॉट देख रहे थे हार्दिक, लेकिन इस बार कनेक्शन सही नहीं हुआ. लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर मैक्सवेल का आसान सा कैच. हार्दिक ने 24 गेदों में 28 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए.
47.5 ओवर: भारत 259/6
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल का बड़ा कारनामा
केएल राहुल का बड़ा कारनामा, एक साथ नवजोत सिंह सिद्धू, सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे
3000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारी (भारत)
- 72- शिखर धवन
- 75-विराट कोहली
- 78- केएल राहुल
- 79 - नवजोत सिंह सिद्धू
- 82 - सौरव गांगुली
IND vs AUS Live Score: भारत जीत की ओर
आखिरी के चार ओवर बचे हैं. भारत को जीत के लिए 27 रनों की जरूरत है. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. हालांकि, पिछले ओवर से सिर्फ एक रन आया है.
IND vs AUS Live Score: 30 गेंदों में चाहिए 28 रन
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब केवल 28 रन चाहिए. यह अब कुछ गेंदों का मुकाबला है. देखना होगा कि हार्दिक कितनी गेंदें लेते हैं इसे खत्म करने में, दूसरे छोर से केएल राहुल भी आक्रमक है. पिछले ओवर में हार्दिक के बल्ले से छक्का आया है. टीम इंडिया को जीत के लिए 30 गेंदों में चाहिए 28 रन
45.0 ओवर: भारत 237/5
IND vs AUS Live Score: कोहली का स्कोरिंग एरिया
विराट कोहली का यह पारी कई मायनों में खास है. वो दबाव में नहीं दिखे, कोई गलत शॉट नहीं खेला. कोहली ने आग सिंगल और डबल्स से स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया है. देखें विराट कोहली का स्कोरिंग एरिया
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली आउट
क्या यह शतक के दबाव में विकेट आया है? क्योंकि यहां पर इस शॉट की जरूरत नहीं थी. कोहली ने अपना विकेट फेंक दिया है. केएल राहुल ने प्रहार किया तो विराट कोहली ने भी बड़ा शॉट खेलना चाहा. आगे निकले, स्लॉग स्वीप करना चाहा. बल्ले पर गेंद सही ने आई नहीं. लॉन्ग ऑन पर आसान सा कैच, विराट कोहली अपना काम कर चुके हैं. टीम इंडिया का एक कदम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में है. कोहली ने 98 गेंदों का सामना किया और 84 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए.
42.4 ओवर: भारत 225/5
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली शतक से 17 रन दूर
भारत और पाकिस्तान का मैच याद है, विराट कोहली शतक के करीब थी और टीम इंडिया जीत के, फैंस देखना चाहते थे कि क्या विराट शतक पहले लगा पाएंगे या टीम इंडिया मैच जीत जाएगी, आज भी वही माहौल बनता हुआ दिख रहा है. विराट कोहली शतक से 17 रन दूर हैं, जबकि भारत को जीत के लिए 48 रनों की जरूरत है.
42.0 ओवर: भारत 217/4
IND vs AUS Live Score: भारत को 60 गेंदों में चाहिए 65 रन
भारत को अब आखिरी के 10 ओवरों में जीत के लिए 65 रन बनाने हैं. क्रीज पर अभी विराट कोहली हैं, जो शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत के लिए यहां से यह मुश्किल नहीं होना चाहिए. हालांकि, जीत प्रतिशत भारत का गिर रहा है, क्योंकि उसे अब 65 रन चाहिए, लेकिन गेंद उसके पास कम है.
40.0 ओवर: भारत 200/4, Virat Kohli 80(93) KL Rahul 10(15)
IND vs AUS Live Score:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के रन रेट में अधिक अंतर है नहीं.
IND vs AUS Live Score: भारत का कंट्रोल
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद क्रीज पर केएल राहुल आए हैं. भारत का स्कोर 200 के करीब है. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा है और भारत जीत की ओर अग्रसर है. भारत को अब जीत के लिए 78 गेंदों में 78 रन चाहिए. हालांकि, भारत इस मोड़ में रन रेट को लेकर अधिक चिंता नहीं करेगा, क्योंकि आने वाले बल्लेबाज हार्दिक हैं और भारत का मैच पर पूरी तरह से कंट्रोल है. भारत को यहां से जीतने से कौन रोकेगा? भारत के जीतने की संभावना 85 फीसदी के करीब है.
37.0 ओवर: भारत 187/4, जीत के लिए 78 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल आउट
अक्षर फिर लौटे. अक्षर पटेल नंबर-5 पर मिले मौके को भुना नहीं पाएंगे और वो ऐसा ही करते रहे तो. उन्हें समझना होगा कि अच्छी शुरुआत के बाद उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी. विकेट की लाइन में गेंद थी. पुल करने का प्रयास था. इस लेंथ में यह शॉट किसी के समझ नहीं आया. बल्ले से नीचे से गेंद स्टंप से टकराई. अक्षर पटेल ने 30 गेंदों में 27 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौके और एक छक्का लगाया.
34.6 ओवर: भारत 178/4, जीत के लिए चाहिए 87 रन
विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
ICC वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर
24 - विराट कोहली (53 पारियां)
23 - सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
18 - रोहित शर्मा (42 पारी)
17 - कुमार संगकारा (56 पारी)
16 - रिकी पोंटिंग (60 पारी)
IND vs AUS Live Score: जीत के लिए चाहिए 100 से कम रन
कोहली ने बल्ले के फेस को बंद दिया. बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खोला. इसके साथ ही भारत को अब जीत के लिए 100 से कम रन चाहिए. अक्षर और कोहली क्रीज पर हैं. भारत को अब यहां से जीतने से कोई नहीं रोक सकता. भारत की जीत की संभावना 80 फीसदी के करीब है.
32.5 ओवर: भारत 166/3
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने लिया रिव्यू
ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया है, विराट कोहली के खिलाफ अपील है. अंपायर ने आउट नहीं दिया था. ऑस्ट्रेलिया का रिव्यू बेकार गया, क्योंकि बैट और बॉल का कनेक्श हुआ था. मिडिल स्टंप के करीब फुल गेंद, ऑन साइड में खेलने का प्रयास था, विराट कोहली नॉट आउट.
31.5 ओवर: भारत 160/3, जीत के लिए 105 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score: भारत का मैच पर कंट्रोल
अय्यर के जाने के बाद क्रीज पर अक्षर पटेल आए हैं. अक्षर पटेल और विराट कोहली अब गेम फिनिश करना चाहेंगे. भारत का मैच पर पूरी तरह से कंट्रोल है, क्रीज पर अभी विराट कोहली हैं और जीत के लिए जरूरी रन 150 से कम है. भारत का रन रेट और जरूरी रन रेट 5 के आस-पास बना हुआ है. क्या कोहली आज शतक लगाएंगे?
28.0 ओवर: भारत 141/3, जीत के लिए 124 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score: भारत को तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका लगा. श्रेयस अय्यर आउट हुए. 91 रनों की साझेदारी टूटी. ऑस्ट्रेलिया यहां से वापसी कर सकती है. अगर उसे कोहली का विकेट मिल जाए तो मैच खुल जाएगा. श्रेयस अपना सिर हिला रहे हैं. विकेट की लाइन में, काफी तेज गेंद थी. अय्यर ने बैकफुट पर जाकर कट का प्रयास किया. गेंद सीधे विकेट में लगी. अय्यर अर्द्धशतक से चूक गए. उन्होंने 62 गेंदों में 45 रन बनाए हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए.
26.2 ओवर: 134/3
IND vs AUS Live Score: बीसीसीआई का रिएक्शन विराट के अर्द्धशतक पर
विराट कोहली के अर्द्धशतक पर बीसीसीआई का भी रिएक्शन आया है. एक और दिन, एक और रन चेज और एक और विराट कोहली का अर्द्धशतक
IND vs AUS Live Score: विराट का स्कोरिंग एरिया
विराट कोहली ने आज अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान करीब 35 फीसदी डॉट गेंद खेली हैं. स्पिन के खिलाफ उन्होंने सिंगल और डबल से स्कोरबोर्ड चलाए रखा है. देखें विराट कोहली का स्कोरिंग एरिया
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली का अर्द्धशतक
विराट कोहली का अर्द्धशतक, क्या शानदार दिन है. क्या मौका है. सेमीफाइनल मुकाबला, आईसीसी टूर्नामेंट, भारत रन चेज कर रहा है, चेज मास्टर क्रीज पर और कोहली ने दिखाया कि वो वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए खतरनाक क्यों होते हैं. चौके के साथ अपने वनडे करियर का 74वां अर्द्धशतक पूरा किया. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, पुल किया. डीप मिड विकेट के फील्डर ने प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं.
24.5 ओवर: भारत 131/2, जीत के लिए 134 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score: भारत की जीत का स्टेज तैयार
तो स्टेज तैयार हो चुका है.. भारत का जीत प्रतिशत बढ़कर 68 फीसदी हो चुका है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की भी तारीफ करनी होगी, क्योंकि उनके पास अधिक अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने अब भी गेंम बैलेंस में रखा हुआ है. यहां से एक विकेट और बाजी पूरी तरह से पलट जाएगी.
23.0 ओवर: भारत 117/2, जीत के लिए 148 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score: भारत ने छुआ 100 का आंकड़ा
विराट कोहली के बल्ले से आया चौका, अंदरुनी किनारा लगा. गेंद फाइन लेग सीमा रेखा के पार गई. भारत के 100 रन पूरे हुए. वहीं श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच साझेदारी 50 रनों की हुई. दोनों आज भारत को जीत दिलाके ही लौटें, यही फैंस प्रार्थना कर रहे होंगे.
19.4 ओवर: भारत 100/2
IND vs AUS Live Score: रन चेज मास्टर कोहली
विराट कोहली को चेज मास्टर क्यों कहा जाता है, इसका अंदाजा इसी से लगाइए कि वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए कम के कम 1000 रन बनाने वाले 237 खिलाड़ियों में विराट का औसत सबसे बेहतर है.
IND vs AUS Live Score: वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली
विराट कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली का औसत 64.54 का है, जो टॉप-5 में सबसे अधिक है.
वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन
- 8720 - सचिन तेंदुलकर (औसत: 42.33)
- 8003* - विराट कोहली (औसत: 64.54)
- 6115 - रोहित शर्मा (औसत: 49.71)
- 5742 - सनथ जयसूर्या (औसत: 29.44)
- 5575 - जैक्स कैलिस (44.95)
IND vs AUS Live Score: जमे कोहली-अय्यर
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों को अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों को खेलने में अधिक परेशानी नहीं हो रही है. हालांकि, रनों की रफ्तार जरूर कम हुई है और भारत का जरूरी रन रेट बढ़कर 5.53 हो गया. कोहली और अय्यर अगर ऐसे ही संभल कर खेलते रहे तो दोनों कभी भी अपना गियर बदल सकते हैं. मिडिल ओवर में दोनों कैसा प्रदर्शन करेंगे, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा.
17.0 ओवर: भारत 85/2, जीत के लिए 180 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score:भारत का रन रेट 5 से नीचे
बीते पांच ओवरों में 20 रन आए हैं. लगातार तीन ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं आई थी, लेकिन फिर बाउंड्री आई. भारत का रन रेट 5 से गिर चुका है.
IND vs AUS Live Score: तीन ओवर से नहीं आई है बाउंड्री
पावरप्ले के बाद लगातर तीन ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं आई है. तीनों ही ओवर में तीन-तीन रन आए हैं. भारत तभी दबाव बना पाएगा, जब यह जोड़ी हर ओवर में बाउंड्री बटोरती रहे. अगर ऐसा रहा तो दबाव ऑस्ट्रेलिया पर होगा और वो गलती करेगी. भारतीय टीम को आज दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
13.0 ओवर: भारत 64/2, जीत के लिए 201 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score:
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारतीय टीम ने इस दौरान 55 रन बटोरे हैं. हालांकि, उसने दो विकेट भी गंवाए हैं. भारत को विकेटों से अधिक खुशी इसकी होगी कि उसका रन रेट 5 के पास बना हुआ है. कोहली और अय्यर आज अच्छे दिख रहे हैं. अब दोनों छोर से स्पिन हैं. कॉनलो के आखिरी ओवर में 8 रन आए हैं. दो चौके और दोनों अय्यर के बल्ले से. भारत के जीत की संभावना 54 फीसदी है अभी.
10.0 ओवर: भारत 55/2, जीत के लिए 210 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live: विराट का शानदार चौका
विराट कोहली के बल्ले से आया शानदार चौका. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी. इस स्पैल में उनके द्वारा फेंकी गई खराब गेंद. सीधे बल्ले से खेला और लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर, खूबसूरत शॉट.
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए हैं. आज अय्यर और कोहली को जिम्मेदारी उठानी होगी. भारत को जीत दिलाने के लिए दोनों को प्लेटफॉर्म तैयार करना होगा. इस दौरान रन रेट का खासा ख्याल रखना होगा, ताकि भारत गेम से बाहर ना निकले.
9.0 ओवर: भारत 47/2, जीत के लिए 218 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score: भारत को दूसरा झटका लगा
कूपर कॉनली को बड़ा विकेट मिला है. मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद थी लेग स्ंटप की लाइन में, रोहित ने स्वीप करना चाहा, लेकिन चूक गए और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी. अंपायर ने उंगली उठाई. हालांकि, रोहित ने रिव्यू मांगा, लेकिन उन्हें इस बार किस्मत का साथ नहीं मिला. रोहित शर्मा 29 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.
7.5 ओवर: भारत 43/2, जीत के लिए 222 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score: बाल बाल बचे अंपायर
बाल बाल बचे अंपायर, आगे निकले, गुड लेंथ की गेंद थी. एकदम सीधा मारा. अंपायर सही समय पर झुक गए, गेंद बाउंड्री पर गई. रोहित शर्मा का खतरनाक शॉट, चार रन मिले.
6.0 ओवर: भारत 39/1, जीत के लिए 226 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score: शुभमन गिल आउट
ये क्या हुआ. शुभमन गिल आउट. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी. कट करने गए थे, शरीर से दूर, थर्ड मैन की दिशा में खेलना चाहते थे. लेकिन बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर बॉल विकेट से टकराई. ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली सफलता. भारत को बड़ा झटका. शुभमन गिल 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए.
5.0 ओवर: भारत 30/1, जीत के लिए 235 रन की ज़रूरत
IND vs AUS Live Score: रोहित को एक बार फिर किस्मत का साथ
रोहित शर्मा को अभी तक दो जीवनदान मिल चुके हैं, जबकि एक बार उन्हें किस्मत का साथ मिला गै. हालांकि, रोहित और गिल जिस अप्रोच के साथ आए हैं, वो मायने रखता है और भारत को इसी अप्रोज के साथ जाना होगा. रोहित पैडल स्कूप शॉट खेलने गए थे. फुल लेंथ की गेंद थी,अंदरुनी किनारा लगा और बॉल कीपर को छकाते हुए बाउंड्री की ओर गई, यह क्या हुआ कैसे हुआ किसी को नहीं पता.
4.4 ओवर: भारत 29/1
IND vs AUS Semi Final LIVE: फिर से नॉथन एलिस
चौथा ओवर नॉथन एलिस फेंक रहे हैं...शॉर्टपिच गेंंदों पर जोर..मतलब भारतीय बल्लेबाजों को पावर-प्ले में बैकफुट पर भैजने की रणनीति...बढ़िया है...काट तो निकालनी होगी..
India vs Australia Semi Final LIVE: तीसरा ओवर खत्म
2.6: लेफ्टी पेसर ड्वारशुइस अपनी तरफ से पूरी कोशिस कर रहे है. चार रन दिए ओवर में. आखिरी गेंद पर मुश्किल कैच छूट गया रोहित का...थोड़े अनलकी रहे...भारत का स्कोर तीन ओवर बाद बिना किसी नुकसान के 17 रन
IND vs AUS LIVE Score: भारत की बैटिंग शुरू
भारत ने शुरू किया 265 रनों का पीछा, रोहित और गिल क्रीज पर. देखते हैं कि भारत के दोनों ओपनर कैसी शुरुआत देते हैं..
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का रन रेट रहा 5 से अधिक का
मिडिल ओवर में जहां स्पिनर को रन रेट पर लगाम लगानी थी, वहां स्मिथ खड़े रहे, और ऑस्ट्रेलियाई टीम हर ओवर में पांच से अधिक रन बनाने में सफल रही.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की साझेदारी
आज ऑस्ट्रेलिया ने मिडिल ओवर में तेजी से रन बटोरे हैं और इसका बड़ा कारण साझेदारी है. स्मिथ ने साझेदारियां की है.
IND vs AUS Live: फाइनल में पहुंचना है तो 265 बनाने हैं
हार्दिक पांड्या ने जम्पा को आउट किया. ऑफ स्टंप के लाइन की गेंद थी, जम्पा ने बल्ला घुमाया. लेकिन कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद स्टंप से टकराई. इसके साथ ही 264 पर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हुआ.
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन बनाने होंगे. यह इतना भी मुश्किल नहीं होने वाला है. क्योंकि आज की पिच पिछले मुकाबले की पिच से अच्छी दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 73 रन बनाए. जबकि कैरी ने 61 रन बनाए. अगर अय्यर के थ्रो पर कैरी रन आउट ना हुए होते तो यह स्कोर बड़ा भी हो सकता था.
IND vs AUS Live: शमी के ओवर पूरे हुए
मोहम्मद शमी ने आज कमाल का स्पैल डाला है. अपने 10 ओवरों में उन्होंने 3 विकेट झटके हैं और 48 रन दिए हैं. अब देखना होगा कि आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया कितना स्कोर कर पाती है और भारत को जीत के लिए कितने रनों का लक्ष्य मिलता है.
49.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 262/9
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को नौंवा झटका
मोहम्मद शमी ने नाथन एलिस का विकेट झटका. फुल गेंद थी. जिस पर एलिस ने बल्ला घुमाया. मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर मारने का प्रयास था. पिछली बार की तरह इस बार कनेक्श नहीं हुआ और विराट कोहली ने आसान का कैच लपका.
48.6 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 262/9
IND vs AUS Live: आखिरी के दो ओवर बचे हैं
आखिरी के दो ओवरों का खेल बाकी है. ऑस्ट्रेलिया के हाथ में दो विकेट हैं. अब बचे हुए ओवर मोहम्मद शमी और हार्दिक करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने 250 का स्कोर पार कर लिया है, देखना मजेदार होगा कि 12 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया कितना स्कोर कर पाएगी. अगर ऑस्ट्रेलिया 270 पर पहुंच जाती है तो यह भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी चार स्पिनर है.
48.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 252/8
IND vs AUS Live: अय्यर के थ्रो का वीडियो
श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो पर एलेक्स कैरी रन आउट, वीडियो देखिए
IND vs AUS Live: एलेक्स कैरी रन आउट
ऑउट...यह रन आउट हुए, क्या शानदार थ्रो रहा श्रेयस अय्यर का, भारत को वो विकेट मिला, जिसकी उसे तलाश थी, एलेक्स कैरी पवेलियन लौटेंगे. शॉट पिच गेंद थी, रफ्तार कम थी. पुल लगाया और दो रन लेने का प्रयास किया. अय्यर लॉन्ग ऑन की तरफ से भागकर आए, तेजी से गेंद को पकड़ा और कीपर एंड पर थ्रो किया. एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया.
47.1 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 249/8
IND vs AUS: चक्रवर्ती का स्पैल खत्म
वरुण चक्रवर्ती का स्पैल खत्म हुआ. अपने 10 ओवर के कोटे में उन्होंने 2 विकेट लिया और 49 विकेट झटके. वरुण ने आज ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट लिया है. भारतीय फैंस को यह याद रहने वाला है.
46.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 242/7
IND vs AUS Live: भारत की सातवीं सफलता
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद थी. वहां से लपेटकर शॉट मारने का प्रयास किया. सही कनेक्शन नहीं हुआ, जिससे गेंद को पूरी दूरी नहीं मिली. डीप मिड विकेट पर श्रेयस अय्यर ने कोई गलती नहीं की. बेन ड्वारश्विस को लौटना पड़ेगा. उन्होंने 29 गेंदों में 19 रन बनाए.
45.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 239/7
IND vs AUS Live: कैरी का अर्द्धशतक
एलेक्स कैरी का अर्द्धशतक, कुलदीप यादव की गेंद को शॉट फाइल लेग की दिशा में खेलकर सिंगल बटोरा. कैरी ने 48 गेंदों में 50 रन पूरे किए. यह कैरी के वनडे करियर की 12वीं हाफ सेंचुरी है. ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में तालियां बज रही हैं. अगर कैरी टिके रहे आखिरी तक तो ऑस्ट्रेलिया आसानी से 280 का स्कोर कर सकती है.
42.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 220/6IND vs AUS Live: कम हुई रनों की गति
आखिरी के चार ओवर में सिर्फ 15 रन आए हैं. स्मिथ पवेलियन लौटे तो ऑस्ट्रेलिया के रनों की गति पर भी लगाम लगा. वरुण के आखिरी ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. रनों की गति कम होने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दवाब जरूर होगा.
42.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 217/6
IND vs AUS Live: आखिरी 10 ओवर बाकी
आखिरी के 10 ओवर बचे हैं. यहां से ऑस्ट्रेलिया कितना स्कोर कर पाएगी, यह देखना मजेदार होगा. ऐलेक्स कैरी क्रीज पर हैं और अपने अर्द्धशतक के करीब है. अगर ऑस्ट्रेलिया 280 का स्कोर भी कर लेती है तो भारत इसे आसानी से हासिल नहीं कर पाएगा. यह मुश्किल होने वाला है टीम इंडिया के लिए.
40.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 213/6
IND vs AUS Live: भारत को छठी सफलता
अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. ग्लेन मैक्सवेल आउट. आर्म बॉल विकेट की लाइन में, बैकफुट से डिफेंड करने का प्रयास, लेकिन चूके, गेंद बल्लेबाज को छकाते हुए स्टंप पर जा लगी. मैक्सवेल 5 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए.
37.3 ओवर: 205/6
IND vs AUS Live: स्मिथ बोल्ड
मोहम्मद शमी ने खतरनाक दिख रहे स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया. फुलटॉस गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास था. लेकिन पूरी तरह से चूक गए. भारत को बड़ी सफलता मिली. स्टीव स्मिथ 96 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के दम पर 73 रन बनाकर आउट हुए.
36.4 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 198/5
IND vs AUS Live: 50 रनों की हुई साझेदारी
कैरी ने आगे बढ़कर सामने की तरफ जड़ा चौका, यह बढ़िया शॉट था. कमाल का स्ट्रेट ड्राइव, ऑफ स्टंप की गेंद थी, सीधे बल्ले से खेला और चार रन बटोरे. इसके साथ ही कैरी और स्मिथ की साझेदारी 50 रनों की हुई. 54 गेंदों में दोनों ने 50 रन बटोरे हैं. स्मिथ ने एंकर रोल निभाया है, जबकि कैरी अटैक कर रहे हैं.
35.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 194/4
IND vs AUS Live: स्मिथ चले शतक की ओर, देखें स्कोरिंग एरिया
स्टीव स्मिथ धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के करीब है. स्मिथ और कैरी के बीच साझेदारी भी 50 के करीब है. भारत ने विकटों की तलाश में गेंदबाजी में बदलाव किया और शमी को वापस लाए, लेकिन काम बना नहीं. एक या दो ओवर में विकेट नहीं आया को भारत, मैच पर से अपनी पकड़ धीली कर सकता है. देखिए स्मिथ का स्कोरिएं एरिया.
IND vs AUS Live Score: भारत को विकेट की तलाश
भारत को स्टीव स्मिथ का विकेट चाहिए होगा और उसके साथ ही एलेक्स कैरी का भी. अगर अगले पांच ओवरों में भारत को विकेट नहीं मिला तो मैच भारत की पहुंच से दूर होता चला जाएगा. भारत के लिए मुश्किल स्थिति हो जाएगी. क्योंकि इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी और कठिन हो जाएगी.
34.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 182/4
IND vs AUS: स्पिनर नहीं रोक पा रहे रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज पांचवें ओवर से ही स्पिन गेंदबाजों को काम में लगा दिया. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने अभी तक कुल सात ओवर फेंके हैं. आखिरी के ओवर में जब यह दोनों आएंगे तो रनों की गति बढ़ाने में ऑस्ट्रेलिया को कोई दिक्कत नहीं होगी, हालांकि, विकेट की उम्मीद भी रहेगी. कुलदीप, अक्षर, वरुण और जडेजा मिलकर अभी तक 26 ओवर फेंक चुके हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 5 से अधिक का बना हुआ है.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया का बेहतर रन रेट
स्मिथ स्पिन के अच्छे बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया जिस रन रेट से रन बना रही है, वो इसे दर्शाता भी है. इसी पूरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 5 से नीचे नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट अभी भी 5 से ऊपर बना हुआ है. स्पिनर्स के खिलाफ भी रनों की गति कम नहीं हुई है. अगर ऑस्ट्रेलिया इस पिच पर 300 के आस-पास स्कोर कर देगी तो भारत को मुश्किल हो सकती है.
32.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 165/4
IND vs AUS Live: एक छोर संभाले हुए स्मिथ
स्टीव स्मिथ एक छोर संभाले हुए हैं. पहले उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी की और अब उसके बाद लाबुशेन के साथ. चौथे विकेट के लिए उन्होंने इंग्लिश के साथ 34 रनों की साझेदारी की है. जबकि अब वो एलेक्स कैरी के साथ साझेदारी को बड़ा बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
IND vs AUS Live: भारतीय गेंदबाजों ने कहां गेदबाजी की है
देखिए भारतीय गेंदबाजों ने कहा गेंदबाजी की है.
IND vs AUS Live: भारत को चौथी सफलता
रवींद्र जडेजा ने एक और सफलता दिलाई. जोश इंग्लिश पवेलियन लौटे. भारत को चौथा विकेट मिला है. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. स्टंप के बाहर. इंग्लिश इसे कही भी मार सकते थे, लेकिन उन्होंने सीधे कोहली के हाथों में मारा. कवर्स पर कोहली ने इस कैच को लेने में कोई गलती नहीं की. शॉट में ज्यादा ताकत नहीं थी. इंग्लिश 11 रन बनाकर आउट हुए.
27.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 144/4
IND vs AUS Live: स्टीव स्मिथ का अर्द्धशतक
वरुण चक्रवर्ती की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में भेजकर स्टीव स्मिथ ने दो रन बटोरे और इसके साथ ही उनका अर्द्धशतक पूरा हुआ. स्मिथ ने 68 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. स्मिथ एक छोर संभाले खड़े हैं. इस पिच पर बल्लेबाजी इतनी भी आसान नहीं है. दूसरी तरफ भारतीय स्पिनर लगातार जोर लगा रहे हैं.
25.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 132/3
IND vs AUS: लाबुशेन आउट
रवींद्र जडेजा ने साझेदारी तोड़ी. लाबुशेन का काम तमाम. विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया. गुड लेंथ की गेंद, पड़ने के बाद तेजी से अंदर आई. सीधे पैड पर लगी. अंपायर ने उंगली खड़ी की. भारत को मिला बड़ा विकेट. खतरनाक दिख रहे लाबुशेन पवेलियन लौटे. उन्होंने 36 गेंदों में 29 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान लाबुशेन ने दो चौके और एक छक्का जड़ा. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई.
22.3 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 110/3
IND vs AUS: मोहम्मद शमी से छूटा एक और कैच
मोहम्मद शमी से एक बार फिर कैच छूटा है, अपनी ही गेंद पर. स्मिथ को फिर मिला किस्मत का था. यह मुश्किल था. गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी. स्मिथ ने काफी जोरदार प्रहार किया. गेंद सीधे शमी के पास गई. बाएं हाथ से कैच लेना चाहा था, लेकिन गेंद छिटक गई.
21.4 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 106/2
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच साझेदारी 50 रनों की हुई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 100 का स्कोर पार किया. फुलर गेंद थी, ऑफ स्टंप पर. स्लॉग स्वीप किया. बल्ले पर अच्छे से आई और लाबुशेन ने जड़ा शानदार छक्का.
19.5 ओवर : ऑस्ट्रेलिया 105/2
IND vs AUS: 51 गेंद बाद आई बाउंड्री
अक्षर पटेल की गेंद पर चतुराई से हासिल किया चौका, 51 गेंद बाद आई बाउंड्री, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद थी. लाबुशेन बैकफुट पर गए और लेट कट खेला. शॉर्ट थर्ड मैन के लिए काफी दूर थी गेंद.
18.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 91/2
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया के रनों की गति हुई कम
सलामी जोड़ी का विकेट पावरप्ले में गंवाने के बाद से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन संभल कर खेल रहे हैं और साझेदारी कर रहे हैं. हालांकि, दोनों काफी स्लो खेल रहे हैं. बीते सात ओवरों से कोई बाउंड्री नहीं आई है. भारतीय स्पिनर अपना काम करते हुए.
IND vs AUS Live: अक्षर पटेल को लगी चोट
अक्षर पटेल को चोट लगी है. गेंद को पकड़ने के दौरान उनकी गर्दन में चोट लगी है. लाबुशेन ने गेंद को बॉलर की दाहिने तरफ शॉट खेला. अक्षर ने जाकर गेंद को पकड़ना चाहा. लेकिन पकड़ नहीं पाए. फिर उन्होंने गेंद का पीछा किया और मुड़ते हुए गेंद को थ्रो किया. लेकिन इस दौरान उन्हें चोट लगी.
IND vs AUS Live: स्मिथ को फिर मिला किस्मत का साथ
बाल-बाल बचे स्टीव स्मिथ, स्टंप से टकराई गेंद, लेकिन नहीं गिरी बेल्स, एक बार फिर स्मिथ को किस्मत का साथ मिला है. आर्म बॉल थी, जिसे डिफेंड करने का प्रयास किया. पैड पर लग कर गेंद स्टंप पर लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी
14.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 72/2
IND vs AUS Live: स्मिथ बाल बाल बचे
अक्षर पटेल का क्या शानदार ओवर था. स्टीव स्मिथ को दो बार बाल-बाल बचे. ओवर की पांचवीं गेंद पर वरुण चक्रवर्ती शॉट फाइन लेग पर गेंद नहीं पकड़ा पाए और स्मिथ को मौका मिल गया. फ्लिक कर रन लेने के लिए भागे थे स्मिथ.
13.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 72/2
IND vs AUS Live: पहला पावरप्ले पूरा हुआ
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ रनों की गति बनाए हुए हैं. लेकिन ट्रेविस हेड के जाने के बाद रनों की गति जरूर कम हुई है. भारतीय स्पिनर अपना काम करते हुए.
10.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 63/2
IND vs AUS: शुभमन गिल का कैच देखिए
शुभमन गिल ने एक अच्छा कैच लपका है. दौड़ते हुए यह कैच लेना आसान नहीं है. 'भारत के सिर का दर्द' खत्म हुआ.
IND vs AUS Live: ट्रेविस हेड का स्कोरिंग एरिया
ट्रेविस हेड ने आउट होने से पहले अपना काम कर दिया है. इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 6 से अधिक का है. हेड को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला और उन्होंने उसे भुनाया. भारतीय कप्तान ट्रेविस हेड के विकेट के लिए छठे ही ओवर में कुलदीप यादव को ले आए थे. देखिए ट्रेविस हेड ने किन एरिया में स्कोर किया है.
IND vs AUS Live: ट्रेविस हेड आउट
मिस्ट्री स्पिनर और काम तमाम. ट्रेविस हेड लौटे. वरुण चक्रवर्ती ने बड़ी मछली को फंसाया है. चक्रवर्ती ने वो कर दिखाया, जिसका करोड़ों फैंस इतंजार कर रहे थे. ऑफ और मिडिल लाइन पर गेंद थी. हेड ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ. गिल आगे दौड़े और एक शानदार कैच लपका. ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. हालांकि, आउट होने से पहले ट्रेविस हेड अपना काम कर चुके हैं.
8.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 54/2
वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को भेजा पवेलियन, भारत को मिली दूसरी सफलता
7.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार
ट्रेविस हेड ने कुलदीप यादव को जड़ा छक्का. गेंद की पिच तक पहुंचे और सीधे बल्ले से शॉट खेला. साइटस्क्रीन की तरफ शॉट था. आधा दर्जन रन बटोरे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार हुआ. ट्रेविस हेड एक बार फिर खतरनाक साबित होते हुए.
7.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 53/1
IND vs AUS Live: चौकों की हैट्रिक
अब मोहम्मद शमी के ओवर में चौकों की हैट्रिक आई है. ट्रेविस हेड को पता नहीं भारतीय टीम से क्या दुश्मनी है. हेड ने मोहम्मद शमी के इस ओवर में कुल 14 रन बटोरे हैं. शुरुआती तीन ओवर में जो रन नहीं बने थे, हेड ने बीते दो ओवर में ही उन्हें बटोर लिया. विकेट से जो जवाब बना था, ट्रेविस हेड ने उसे खत्म किया.
5.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 31/1
IND vs AUS Live Score: हार्दिक पांड्या का मंहगा ओवर
ट्रेविस हेड भारत को याद दिला रहे हैं कि उनका कैट छूटना कितनी बड़ी गलती थी.हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में एक चौके और एक छक्के के दम पर ट्रेविस हेड ने 13 रन बटोरे हैं और दबाव कम किया है.
4.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 17/1
IND vs AUS Live Score: भारत को सफलता
भारत की अपील है...कॉनली आउट. मोहम्मद शमी ने उंगली ऊपर उठाई है. लेकिन अंपायर ने नकारा. भारतीय खिलाड़ी कंफर्म दिख रहे हैं. भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया. ये आउट है. अल्ट्रा एज में स्पाइक है. भारत को पहली सफलता. कूपर कॉनली खाता भी नहीं खोल पाए. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी. लेट स्विंग मिला. स्क्वेयर ड्राइव का प्रयास था, केएल राहुल ने बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच लपका.
3.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 4/1
IND vs AUS Live: मोहम्मद शमी से छूटा कैच
पहली ही गेंद और मोहम्मद शमी ने छूटा कैच, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. जल्दी खेल गए और बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी गेंद. वापस शमी के पास गई. यह कैच होना चाहिए था. इतना मुश्किल नहीं था. शमी ने पहली ही गेंद पर काम कर दिया था. भारत ने बड़ा मौका गंवाया.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
ट्रेविस हेड और कूपर कूपर कॉनली की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. भारत के लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए हैं.
IND vs AUS Live Score: रोहित ने 11वीं बार टॉस हारा है
भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस जीतने में नाकाम रहे हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 11वीं बार टॉस हार गए हैं.
IND vs AUS Live Score: टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर क्या कहा
रोहित ने टॉस हारने पर कहा, " मैं दोनों ही काम करने के लिए तैयार था, जब आप दो मन में हों, तो टॉस हारना बेहतर होता है. पिच अपनी प्रकृति बदलती रहती है. आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम यही करने की कोशिश करेंगे. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं. हम वहीं से खेलना चाहते हैं, जहां से हमने छोड़ा था. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो उतना कम स्कोर पर रोकना होगा. "
IND vs AUS Live Score: जानों दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीयी टीम लगातार 14वीं बार टॉस हारी है.
IND vs AUS Live Score: टॉस में बचे चंद मिनट
टॉस में अब चंद मिनट बचे हुए हैं. फैन्स टॉस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत लगातार 13 मैच से टॉस नहीं जीता है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज भारतीय टीम टॉस जीत पाएगी ?
IND vs AUS Semi Final Live Score: आईसीसी नॉकआउट मैचों में बराबरी की टक्कर
ICC नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया
1998 चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की
2003 वनडे वनडे कप: ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से मैच जीता
2007 टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम 15 रन से मुकाबला जीती
2011 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
2015 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीत दर्ज की
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों से जीती
2023 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
IND vs AUS Semi Final Live Score: टॉस होगा अहम. कौन बनेगा टॉस का बॉस
आजके मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है. पिछले मैच में पहले करने वाली टीम को जीत मिली थी. अब इस मैच में टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
IND vs AUS Semi Final : कुछ ही देर में होने वाला है टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ ही देर में टॉस होने वाला है. देखना होगा कि आज भारतीय कप्तान टॉस जीत पाएंगे या नहीं, पिछले लगाातर 13 मौकों पर भारतीय टीम टॉस हारी है तो वहीं, रोहित लगातार 10 मैच से टॉस हार रहे हैं.
IND vs AUS Semi Final : लोग कोहली और टीम इंडिया को लगा रहे काला टीका,नींबू मिर्ची
चैंपियंस टीम के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर टीम की जीत के टोटके किए जा रहे हैं. लोग कोहली और टीम इंडिया को काला टीका, नींबू मिर्ची लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग खिलाड़ियों की आरती करते नजर आ रहे हैं.
IND vs AUS Semi Final : सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया का जोश हाई, भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने पहुंचे इंग्लैंड के फैंस
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया का जोश एकदम हाई दिख रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस भी भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं. भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे फैन ने कहा कि हम चाहते थे कि इंग्लैंड खेल में हो, लेकिन वे नहीं हैं, जाहिर है, इसलिए, हम भारत का समर्थन करने जा रहे हैं. हम नहीं चाहते कि ऑस्ट्रेलिया जीते... मुझे लगता है कि भारत जीतेगा.
IND vs AUS Semi Final : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल से पहले क्या बोले राजीव शुक्ला
कांग्रेस सांसद और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैच पर कहा, "मुझे विश्वास है कि भारत को विजय मिलेगी। हमारे सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं... सभी खिलाड़ी इस मैच को जीतने के लिए उत्साहित हैं... उनके अंदर पूरा आत्मविश्वास है। वे निश्चित रूप से इस मैच को जीतेंगे."
IND vs AUS Semi Final : सेमीफाइनल के लिए तैयार श्रेयस अय्यर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा श्रेयस अय्यर का दम, सेमीफाइनल के लिए इस तरह की तैयारी. बीसीसीआई ने शेयर किया मैच से पहले का वीडियो-
IND vs AUS Semi Final : ऑस्ट्रेलिया से पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगा भारत
इंडियन क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया से आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सामना है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी इवेंट के नॉकआउट स्टेज में साल 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में आखिरी बार जीत हासिल की थी. इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़त हुई, साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में सामना हुआ, लेकिन तीनों मुकाबले में भारत के हाथ सिर्फ निराशा लगी.
IND vs AUS Semi Final : चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले या आ रहे युवराज सिंह
आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले हर क्रिकेट फैन को युवराज सिंह की याद आ रही है. वजह साफ है कि जब भी भारत बड़े मैचों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ा है, उनमें से ज्यादातर मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. लेकिन जब बात आईसीसी टूर्नामेंट के बड़े मुकाबले की हो तो युवराज सिंह ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया है. चाहे 2007 में टी20 वर्ल्डकप का मैच हो या फिर 2011 वनडे वर्ल्डकप, अगर युवराज सिंह टीम में ना होते तो टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच पाती. यही वजह है कि हर कोई युवराज सिंह को याद कर है. हर फैन को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया से खूंखार टीम के खिलाफ कौन युवराज सिंह जैसा खेल दिखाकर टीम को फाइनल तक पहुंचाएगा.
IND vs AUS Semi Final LIVE: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, रिकी पोटिंग ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की वकालत की
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया टीम के धांसू ओपन मैथ्यू शॉर्ट चोटिल बताए जा रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह कोई और खिलाड़ी टीम में शामिल होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपनी पहली पसंद बताया.
IND vs AUS Semi Final LIVE: भारत के सेमीफाइनल जीतने से पाकिस्तान को लगेगा झटका
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देने में सफल रहती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी. फाइनल में भारत के पहुंचते ही पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि भारतीय टीम फाइनल खेलती है तो फाइनल का वेन्यू बदल जाएगा, यानी लाहौर में फाइनल न होकर दुबई में होगा. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को रेवेन्यू में काफी नुकसान होगा. चैपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पाकिस्तान के स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया था जिसमें लगभग 561 पाकिस्तानी करोड़ रुपये खर्च हुए थे. एक ओऱ जहां ग्रुप स्टेज के मैच भी बारिश की वजह से पूरे नहीं हो पाए तो वहीं, अब यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो यकीनन पाकिस्तानी बोर्ड को काफी नुकसान सहना पड़ सकता है.
IND vs AUS Semi Final LIVE: हम मैच जीतेंगे...; चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जडेजा की पत्नी
गुजरात: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले, टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा विधायक रीवाबा जडेजा ने कहा, "निश्चित रूप से हम यह मैच जीतने जा रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान के बाद एक बहुत ही दिलचस्प प्रतिद्वंद्विता भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया है. हम पिछले कुछ सालों से देख रहे हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच बहुत ही रोमांचक होते हैं. सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के क्रिकेट प्रेमियों को पूरा भरोसा है कि हम सेमीफाइनल की बाधा जरूर पार करेंगे. टीम इंडिया को शुभकामनाएं..."
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है. इस मैच में क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबला, फैंस ने कहा- 'जीतेगी टीम इंडिया'
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है. टीम इंडिया की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने अपने अंदाज में टीम इंडिया को इस हाई-वोल्टेज मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ जीत की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, दूसरी ओर भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार का सेमीफाइनल फाइनल से पहले का फाइनल है, जिसमें उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का पलड़ा भारी है.
वनडे वर्ल्डकप की हार का बदल लेगा इंडिया
आज जब भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उतरेगी तो हर फैन यही चाहेगा कि कंगारुओं को मात देकर भारतीय टीम वनडे वर्ल्डकप की हार का बदला लें. वनडे वर्ल्डकप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार की टीम अभी तक खिलाड़ियों और फैंस के मन में है. आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करने का बढ़िया मौका है.
फैंस के सिर चढ़ा चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल का खुमार
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले का खुमार हर फैन के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट फैन अमृत ने कहा, "हमारी टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और अब हमें ऑस्ट्रेलिया को हराने की पूरी उम्मीद है. पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम पर थोड़ा दबाव आया, लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. वरुण चक्रवर्ती ने पहले मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें गेंदबाजी पर भरोसा है. तीनों मैचों में गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, और हमें अपनी टीम पर पूरा विश्वास है. भारत अगर पहले बल्लेबाजी करता है, तो हमें बड़ा स्कोर करना होगा और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना होगा. यह सेमीफाइनल है, और मैं बहुत उत्साहित हूं, मैच बहुत अच्छा होने वाला है."
IND vs AUS Semi Final LIVE: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर फैंस उत्साहित
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने जा रही है. ऐसे में सबकी नजरें इस कड़े मुकाबले पर हैं. क्रिकेट प्रेमियों को मैच का इंतजार है और उन्होंने भरोसा जताया कि टीम इंडिया जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाएगी.
IND vs AUS Semi Final LIVE: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला
दुबई में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना वाला है. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी.