भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

स्वागत 

...रन चेज़...

अंत में बड़े-बड़े शॉट टिम डेविड (54) ने लगाया और बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| वहीँ उनका पूरा साथ डेनियल सैम्स (28) ने दिया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम के स्कोर को 186 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें अक्षर पटेल ने 3 विकेट निकालकर दिया| वहीँ हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के हाथ 1-1 ही विकेट लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम क्या 187 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज़ को अपने नाम कर लेगी? या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम 186 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लेगी? इन सभी सवालों के जबाब हमें रन चेज़ में मिल जायेंगे|

हालाँकि फिंच के आउट होने के बाद भी कैमरन ग्रीन (52) ने बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा और इसी दौरान अपने टी20 करियर का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ दिया| जिसके बाद वो हुआ जो सभी भारतीय समर्थक चाहते थे| जी हाँ पहले भुवि ने ग्रीन का शिकार किया तो उसके बाद स्मिथ और मैक्सवेल भी पवेलियन की ओर चलते बने| हालाँकि जोश इंगलिस (24) ने कुछ देर क्रीज़ पर बिताकर रन गति को बढ़ाने की कोशिश की लेकिन अक्षर ने आकर पहले इंगलिस को आउट किया तो उसके बाद उसी ओवर में इनफॉर्म बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड का विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी सफ़लता दिलाई|

शुरुआत मेहमान टीम ने किया शानदार!! उसके बाद बीच के ओवरों में दिखाया भारतीय गेंदबाजों अपना कमाल!! तो फिर अंत में डेविड और सैम्स की जोड़ी ने किया फिनिश बेमिसाल!!! एक बार फिर से अक्षर पटेल ने दिखाया अपनी स्पिन गेंदबाज़ी का हुनर और भारत को समय-समय पर दिलाई सफ़लता! कैमरन ग्रीन और टिम डेविड के अर्धशतकीय धमाकेदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई फिंच की सेना ने शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की और छक्के और चौके की झड़ी लगाकर रख दिया| इसी बीच भारतीय कप्तान ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए अक्षर के हाथ में बॉल थमाई और उन्होंने एरोन फिंच (7) के विकेट को लेकर अपने कप्तान के फ़ैसले को सही साबित किया|

19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई हर्षल के एक शानदार ओवर की समाप्ति| पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद इस ओवर में महज़ एक ही रन दिया| स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 186 रन्स लगाए यानी अब भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

19.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

19.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

19.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रोहित शर्मा बोल्ड हर्षल पटेल| पिछली गेंद पर रन लेने से मना किया और इस गेंद पर अपना विकेट दे बैठे| स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| पटकी हुई गेंद पर ऑफ़ साइड पर शॉट लगाया लेकिन मिस टाइम कर बैठे| हवा में पॉइंट की तरफ गई गेंद जहाँ फील्डर रोहित ने आकर एक आसान सा कैच पकड़ लिया|

19.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| ;लॉन्ग ऑफ़ पर गई गेंद लेकिन बल्लेबाज़ ने रन लेने से मना कर दिया|

19.1 ओवर (6 रन) छक्का! इसी के साथ डेविड का पचास पूरा हो गया| वाह भाई वाह!! क्या खतरनाक है ये बल्लेबाज़| लो फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ मारा और एक फ्लैट सिक्स हासिल किया|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की| 18 रनों का एक और महंगा ओवर हुआ समाप्त| 179/6 ऑस्ट्रेलिया|

18.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

18.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

18.3 ओवर (6 रन) ओह!! हार्दिक ये आपने क्या कर दिया| जहाँ एक रन था वहां पांच अतिरिक्त रन दे दिए| लॉन्ग ऑफ़ पर पहले गेंद को फम्बल किया और उसके बाद जब विकेट कीपर की तरफ थ्रो फेंका वो काफी वाइड फ़ेंक दिया जिसका कोई बैक अप नहीं था और चार रनों के लिए निकल गई गेंद| भारत को ये रन्स काफी महंगे पड़ सकते हैं|

18.2 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिला|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का! धीमी गति की गेंद को काफी जल्दी पढ़ लिया| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|

17.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इस गेंद को हीव किया| मिड विकेट पर कोहली गेंद को सही से देख नहीं पाए और इस वजह से बॉल तक जा ही नहीं पाए और चौका मिल गया|

17.5 ओवर (6 रन) बैक टू बैक छक्का! लो फुल टॉस गेंद को इस बार स्क्वायर लेग के ऊपर से उठाकर मारा और छह बहुमूल्य रन्स हासिल हो गए| भुवि डेथ में एक बार फिर से महंगे साबित होते हुए|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का! ये गजब शॉट है!! ये डेविड का टिमटिमाता हुआ शॉट है| लॉन्ग हैंडल का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ गेंद को मारा और छह रन बटोर लिया|

17.3 ओवर (2 रन) एक और बढ़िया बॉल!! एक दम जड़ में रखते हुए| फ्लिक किया और मिड ऑन से दो रन हासिल गया|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

17.1 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग स्क्वायर लेग बाउंड्री पर विराट द्वारा| बढ़िया फूट वर्क दिखाया और अपने जूतों से गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक दिया| बढ़िया यॉर्कर गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेल दिया था|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

16.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लो फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ खेला| जस्सी ने पैर से उसे रोका| मिड विकेट की तरफ गई गैप में गेंद जहाँ से दो रनों का मौका बन गया| 140/6 ऑस्ट्रेलिया, महज़ 18 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?

16.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ टिम ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| सिंगल ही मिला|

16.4 ओवर (1 रन) हार्ड लेंथ बॉल!! बल्लेबाज़ ने इसे बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

16.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

16.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं हुआ|

16.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

15.6 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया लेट कट शॉट!! बैकवर्ड पॉइंट फील्डर को बड़ी चतुराई के साथ बीट करते हुए अपने लिए एक चौका बटोर लिया| 134/6 ऑस्ट्रेलिया|

15.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

15.4 ओवर (6 रन) छक्का! रैम शॉट!! गेंद में तेज़ी थी इस वजह से सीमा रेखा के पार काफी आसानी के साथ चली गई| थर्ड मैन की दिशा में खेला था गेंद को जहाँ से छह रन्स मिल गए|

15.3 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! इस बार बाहर की गेंद को छेड़ने गए लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं|

15.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: पहली बार करने जा रहे हैं कांवड़ यात्रा? इन नियमों का रखें खास ध्यान | NDTV India