4.5 ओवर (1 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद को विराट ने मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से एक रन हासिल किया|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
4.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर गेंद को खेलना चाहते थे विराट लेकिन लाइन से चकमा खा गए|
4.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|
4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कवर ड्राइव यहाँ पर कोहली के द्वारा देखने को मिली!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से गेंद को खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
3.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट डैनियल सैम्स बोल्ड पैट कमिंस| बड़ी मछली जाल में फंसती हुई| 17 रन बनाकर रोहित लौट गए पवेलियन| कमिंस को मिली उनकी पहली विकेट| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए शॉट लगाया| छोटी पटकी हुई गेंद मिली उसे स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ पुल कर दिया| बल्ले से लगने के बाद फ्लैट गई गेंद सीमा रेखा की तरफ जहाँ फील्डर तैनात थे सैम्स| दोनों हाथ ऊपर करते हुए उन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| 30/2 भारत, लक्ष्य से 157 रन दूर|
3.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! पुल लगाने गए थे रोहित लेकिन गति से बीट हुए और शरीर पर खा बैठे गेंद| पॉइंट पर गई जहाँ से रन का मौका नहीं बन सका|
3.2 ओवर (0 रन) इस बार लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
3.1 ओवर (4 रन) चौका! शरीर पर डाली गई गेंद पर फाइन लेग की दिशा में खेला गया नटराज शॉट| सीमा रेखा पर कोई भी फील्डर नहीं इस वजह से एक टप्पा खाकर सीमा रेखा को पार कर गई गेंद|
2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 26/1 भारत|
2.5 ओवर (0 रन) इस बार जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
2.4 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा लगा और भाग्य का साथ भी मिला| अगर स्लिप में कोई फील्डर होता तो ये एक आसान सा कैच होता लेकिन गैप की वजह से रोहित को चौका मिल गया| ड्राइव करने गए थे इस गेंद पर और किनारा लग गया|
2.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
2.2 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका! ड्राइव किया गेंद को गैप में कवर्स की तरफ| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई| ज़म्पा पर दबाव बनाते हुए विराट|
1.6 ओवर (6 रन) छक्का! हिट मैन स्पेशल!! छोटी पटकी हुई गेंद जिसपर रोहित ने पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया और बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए| 16/1 भारत|
1.5 ओवर (0 रन) लैप शॉट के लिए गए थे रोहित लेकिन नाकाम रहे| कीपर तक गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|
1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
1.3 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ बॉल पैड्स को लगकर को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
1.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! पॉइंट फील्डर द्वारा हुई मिसफील्ड जिसके कारण एक रन मिल गया!! इसी बीच विराट कोहली ने अपना खाता खोला!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई पॉइंट फील्डर के पास गई और उनसे चूक हुई| बल्लेबाजों ने उसका फायदा उठाते हुए रन ले लिया|
1.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|
विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
0.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड डैनियल सैम्स| राहुल महज़ 1 के स्कोर पर पवेलियन लौटे| एक बढ़िया जज कैच विकेट के पीछे वेड द्वारा लपका गया| लेंथ गेंद पर लेग साइड पर शॉट लगाने गए| गति से बीट हुए| टॉप एज लेकर विकेट के पीछे काफी देर हवा में खिली रही गेंद| वेड ने उसके लिए कॉल किया और अंत में डाईव लगाकर बॉल को अपने ग्लव्स में ले लिया| 5/1 भारत, लक्ष्य से 182 रन दूर|
0.5 ओवर (1 रन) स्लोवर बाउंसर से रोहित को चकमा दिया| लेग साइड पर उसे जैसे तैसे खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
0.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
0.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|
0.2 ओवर (1 रन) बल्ले से पहला रन आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.2 ओवर (2 रन) ओहोहो!! बेहतरीन कीपिंग वेड द्वारा| बल्ले से नहीं तो ग्लव्स से टीम के लिए प्रदर्शन करते हुए| फुटबॉल गोल कीपर की तरह इस गेंद को छलांग लगाकर रोक दिया और एक निश्चित चौका बचाया| लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी ये गेंद जिसे रोक दिया गया| कीपर से दूर गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने सिंगल चुरा लिया|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! गुड लेंथ से उछाल के साथ अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ के शरीर पर दे मारी| राहुल उसे समझ ही नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 39/2 भारत|