ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन ग्राउंड, नागपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! गति से चकमा दे दिया| जस्सी जैसा कोई नहीं| 31 रन बनाकर फिंच लौटे पवेलियन| जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी पहली विकेट| सटीक यॉर्कर से एक सेट बल्लेबाज़ को भी चकमा दे दिया| फिंच इस गेंद पर कुछ भी नहीं कर पाए| हालांकि अपने लिए रूम बनाया ज़रूर था लेकिन तब तक गेंद डंडों से जाकर टकरा चुकी थी| बल्लेबाज़ भी इस गेंद पर भौचक्का रह गए| 46/4 ऑस्ट्रेलिया|

4.5 ओवर (2 रन) बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच!! धीमी गति से पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

4.4 ओवर (1 रन) इस बार लो फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ पुश किया| एक ही रन मिला|

4.3 ओवर (2 रन) वाइड यॉर्कर जस्सी द्वारा!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|

4.2 ओवर (1 रन) धीमी गति से फिंच को दिया चकमा, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

4.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

4.1 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग साइड!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

बोलिंग चेंज!! जसप्रीत बुमराह को लाया गया है...

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप करते हुए गेंद को डीप पॉइंट ओर खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

3.5 ओवर (0 रन) एक और बार रिवर्स स्वीप शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|

3.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

3.3 ओवर (0 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका| कोई रन नहीं हुआ|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! शानदार गेंदबाज़ी का नमूना यहाँ पर पेश करते हुए अक्षर पटेल जिन्होंने किया अपना दूसरा शिकार यहाँ पर!!! टिम डेविड 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्लेबाज़ को बीट करती हुई सीधा मिडिल स्टंप्स पर जा लगी| डेविड अपने इस शॉट से निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने जबकि गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने का जश्न मनाया| 31/3 ऑस्ट्रेलिया|

2.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

2.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

2.4 ओवर (2 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से दो रन ले लिया|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! फिंच के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

2.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

2.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

टिम डेविड अगले बल्लेबाज़...

1.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! यु मिस आई हिट!! अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली सफलता| पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले मैक्सवेल लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद| बल्लेबाज़ उसपर रूम बनाकर ऑन साइड पर शॉट खेलने चले गए| गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए और बॉल सीधा जाकर मिडिल स्टम्प से टकराई और बूम| 19/2 ऑस्ट्रेलिया|

1.5 ओवर (1 रन) कुछ अलग शॉट खेलने गए फिंच, स्विच हिट खेलते हुए मिड ऑफ़ से एक रन हासिल किया|

1.4 ओवर (4 रन) चौका! इस बार फिंच ने अपने लिए रूम बनाया और कवर्स की दिशा में गेंद को खेल दिया| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|

ग्लेन मैक्सवेल होंगे अगले बल्लेबाज़...

1.3 ओवर (0 रन) रन आउट!!! खतरनाक ग्रीन को जाना होगा वापिस!! पहला झटका यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया टीम को लगता हुआ!! कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिड ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने शॉट लगाकर रन लेने का मन बनाया और भाग पड़े| इसी बीच मिड ऑन पर खड़े फील्डर विराट कोहली ने भागकर गेंद को उठाया और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| रन आउट चेक करने के लिए फील्ड अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि जब अक्षर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया था तब बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 14/1 ऑस्ट्रेलिया|

1.2 ओवर (0 रन) क्रॉस बल्ला चलाया इस बार!! स्लॉग किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं मिलेगा|

1.1 ओवर (4 रन) कैच ड्रॉप और चौका!!! ग्रीन के बल्ले से इस दफ़ा आती हुई बाउंड्री!!! हाफ़ चांस कैच का मौका था यहाँ पर कोहली के लिए जिसे वो लपक नहीं पाए| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर गई जहाँ कोहली लॉन्ग ऑन से लॉन्ग ऑफ़ तक उल्टा भागकर गए लेकिन कैच को पकड़ नहीं सके| गेंद उनके हाथ में लगकर एक टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए|

दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? अक्षर पटेल को लाया गया है...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| 1 ओवर के बाद 10 बिना किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! दूसरी बाउंड्री इस ओवर से फिंच हासिल करते हुए!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से गैप में शॉट लगाया| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

0.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|

0.3 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाया| एक रन ही मिल सका|

0.2 ओवर (4 रन) चौका!!! दिल स्कूप शॉट!! फिंच की पिंच हिटिंग शुरू!! पहली गेंद डॉट हुई तो दूसरी गेंद पर फिंच ने लगाई बाउंड्री!!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| गेंद की लाइन में आकर कीपर के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर हार्दिक पंड्या तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल 

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), डैनियल सैम्स, शॉन एबॉट, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड 

टॉस गंवाने के बाद एरोन फिंच ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे| ये एक अच्छी पिच है| छोटे मुकाबले में चेज़ करना ज्यादा सही होता है| एक टीम के रूप में हम पूरी तरह से तैयार हैं| आज के मुकाबले के लिए हमने दो बदलाव किया है| जाते-जाते कहा कि मैं इन दर्शकों के लिए काफी खुश हूँ| इस मुकाबले के लिए इन्होंने काफी इंतज़ार किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि हम अपना बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे| जाते-जाते रोहित शर्मा ने ये भी बताया कि ये मुकाबला आठ ओवरों का खेला जा रहा है तो हमने टीम में दो बदलाव किये हैं|  

टॉस –  भारत ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास चीफ Yahya Sinwar की मौत, IDF ने किया दावा