3rd ODI, India vs Australia: तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत लिया. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल 248 रन ही बना सकी. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. कोहली ने 54 रन की पारी खेली तो वहीं, हार्दिक ने 40 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. तीसरे वनडे में एक बार फिर सूर्या बिना रन बनाए पवेलियन लौटे, लगातार तीसरी बार सूर्या गोल्डन डक का शिकार बने हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने 4 विकेट लिए तो वहीं, एश्टन एगर को 2 विकेट मिला. SCORECARD
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन का स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए थे. . मार्श ने 47 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस (25) और सीन एबॉट (26) रन बनाए जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम स्कोर बना पाने में सफल रही थी. भारतीय गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी की, खासकर कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने गजब की गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, कुलदीप ने 3 और हार्दिक ने 3 विकेट लिए, इसके साथ - साथ कुलदीप और हार्दिक के अलावा सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच
भारत इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया इलेवन
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (w), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
Here are theUpdates of the 3rd ODI match between India and Australia, straight from the MA Chidambaram Stadium in Chennai:
India vs Australia: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हरा दिया. तीसरा वनडे मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. भारत ने पहला वनडे मैच जीता था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा और तीसरा वनडे मैच जीतकर धमाका कर दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 269 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सकी.
India vs Australia: कुलदीप यादव रन आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया यह मैच 21 रन से जीतने में सफल हो गया. भारत 248/10 (49.1 ओवर)
India vs Australia Live: शमी आउट !! स्टोइनिस ने शमी को बोल्ड कर भारत को नौंवा झटका दिया है. भारत हार के दहलीज पर खड़ा है.
India vs Australia Live: रविंद्र जडेजा आउट !! जडेजा के रूप में भारत को आठवां झटका लगा है. जडेजा 18 रन बनाकर जैम्पा का शिकार बने हैं. अब भारत की टीम हार के करीब है.
India vs Australia: हार्दिक पंड्या आउट !! एडम जैम्पा की गेंद पर हार्दिक आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. भारत को हार्दिक के रूप में सातवां झटका लगा है. हार्दिक ने 40 रन की पारी खेली ,
India vs Australia Live: भारत ने 200 रन पूरे कर लिए हैं. सूर्यकुमार यादव एक बार फिल गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. इससे पहले कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं.
India vs Australia: कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप रहे और बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. भारत को लगातार 2 गेंद 2 झटके लगे हैं. कोहली के आउट होने के बाद सूर्या भी अगली ही गेंद पर एश्टन अगर द्वारा बोल्ड हो गए. यह लगातार तीसरी बार 'सूर्यकुमार यादव' गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.
India vs Australia Live: विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 65वां अर्धशतक ठोक दिया है. कोहली के अलावा क्रीज पर हार्दिक पंड्या भी मौजूद हैं.
IND vs AUS Live: केएल राहुल आउट !! एडम जैम्पा ने राहुल को कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया. राहुल ने 50 गेंद पर 32 रन बनाए. अब क्रीज पर कोहली और अक्षर पटेल मौजूद हैं.
India vs Australia: कोहली और विराट जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, .दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अबतक 86 गेंद पर 64 रन की पार्टनरशिप कर ली है. कोहली 40 और गिल 32 रन पर नाबाद हैं.
India vs Australia Live: भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है. राहुल और कोहली इस समय क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
India vs Australia LIVE:
India vs Australia Live: रोहित शर्मा आउट !! सीन एबॉट की गेंद पर रोहित शर्मा बाउंड्री पर कैच कर लिए गए. आउट होने से पहले रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की. हिट मैन ने 17 गेंद पर 30 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके र 2 छक्के लगाए. अब क्रीज पर विराट कोहली और शुभमन गिल मौजूद हैं.
IND vs AUS: भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. गिल और रोहित तेज गति से रन बना रहे हैं. दोनों बल्लेबाज जमकर गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं.
India vs Australia: रोहित शर्मा और शुभमन गिल लगातार तेजी से रन बना रहे हैं. दोनों ने मिलकर 7 ओवर में 44 रन बटोर लिए हैं. रोहित 8 गेंद पर 13 रन और गिल 35 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद हैं.
India vs Australia Live: रोहित और गिल ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर की है. दोनों खराब गेंदों को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज रहे हैं. भारत 27/0 (4.4 ओवर), टारगेट 270 रन
India vs Australia Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को टारगेट 270 रनों का मिला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क लेकर आए हैं.
India vs Australia Live: स्टार्क आउट !! ऑस्ट्रेलियाई पारी 269 रनों पर ऑलआउट हो गई है. हार्दिक पंड्या ने 3 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी मिचेल मार्श ने खेली, मार्श ने 47 रन बनाए. बता दें कि कुलदीप और हार्दिक के अलावा सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए हैं. एश्टन एगर और सीन एबॉट आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. अब क्रीज पर जैम्पा और स्टार्क मौजूद हैं.
India vs Australia Live: एश्टन एगर और सीन एबॉट ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे ले जा रहे हैं. अबतक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए हैं. एश्टन एगर (7) और सीन एबॉट (18) रन बनाकर नाबाद हैं.
India vs Australia: कुलदीप ने एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया है. अब क्रीज पर सीन एबॉट और एश्टन एगर मौजूद हैं.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन पूरा कर लिया है. लेकिन उसके 6 विकेट गिर गए हैं, इस समय क्रीज पर एलेक्स कैरी और सीन एबॉट मौजूद हैं, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी कर महफिल लूट ली है.
India vs Australia Live: स्टोइनिस और एलेक्स कैरी नेऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया है. दोनों धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे ले जा रहे हैं.
India vs Australia: इस समय मैदान पर केएल राहुल नहीं हैं, जिसके कारण ईशान किशन विकेटकीपिंग कर रहे हैं.
India vs Australia Live: लाबुशेन आउट !!, लाबुशेन को कुलदीप यादव ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया हैॉ, लाबुशन केवल 28 रन ही बना सके. कुलदीप यादव को अबतक 2 विकेट मिल चुके हैं. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था.
India vs Australia Live: वॉर्नर आउट !! कुलदीप यादव ने वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौंथा झटका दिया है. वॉर्नर 23 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे हैं. अब क्रीज पर लाबुशेन और एलेक्स कैरी मौजूद हैं.
India vs Australia Live: लाबुशेन और वॉर्नर अब धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश में लगे हैं. अबतक ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर गए हैं. मैच में भारत ने वापसी की है. अब देखना है कि इस दबाव को भारतीय गेंदबाज बनाए रख पाते हैं या नहीं.
India vs Australi: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. व़ॉर्नर और लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इससमय ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में नजर आ रही है.
India vs Australia Live: मिचेल मार्श आउट !! हार्दिक पंड्या ने कहर बरपाते मार्श को भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है. मार्श को हार्दिक ने प्लेडाउन कर बोल्ड किया और भारत को तीसरी सफलता दिलाई. मार्श अर्धशतक जमाने से चूक गए. मार्श 47 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर लाबुशेन और वॉर्नर मौजूद हैं.
India vs Australia Live: स्मिथ आउट !!, हार्दिक ने अपने दूसरे ही ओवर में एक बार फिर कमाल दिखाया और स्मिथ को 0 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है. स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए हैं. हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी से भारतीय टीम को वापसी करा दिया है.
India vs Australia: ट्रेविस हेड आउट !!, आखिरकार भारतीय टीम को पहली सफलता मिली, ट्रेविस हेड को हार्दिक ने कुलदीप यादव के हाथों कैच कराकर पवेलिय भेजा है. मार्श के साथ हेड ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की है. हेड 31 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए.
India vs Australia: मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं.
India vs Australia: हेड और मार्श ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरूआत दी है. अबतक के खेल में भारतीय गेंदबाज बेजान नजर आए हैं.
India vs Australia: शमी के पहले ओवर में ट्रेविस हेड ने पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का खाता खोल दिया है.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. क्रीज पर ट्रेलिस हेड और मिचेल मार्श मौजूद हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी पहला ओवर लेकर आए हैं.
India vs Australia: टॉस जीतने पर क्या कहा रोहित ने, जानिए
India vs Australia: तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
IND vs AUS: तीसरे वनडे में भारतीय XI में बदलाव की संभावना, दो खिलाड़ी होंगे बाहर तो इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री, ऐसा बन रहा समीकरण
India vs Australia 3rd ODI: चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाने वाला है. दोनों टीम इस समय 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है. ऐसे मे आजका मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. तीसरे वनडे में भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना है. वाशिंगटन सुंदर और उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना व्यक्त की गई है. बता दें कि पहला वनडे मैच भारत ने जीता था तो वहीं दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बड़े ही आसानी के साथ भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. मिचेल स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों के लिए कहर बनकर उभरे थे. ऐसे में आखिरी वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को स्टार्क के खिलाफ सटीक रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा. चेन्नई की पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनरों को बराबर मौके मिलने वाले हैं. ऐसे में यकीनन आजका यह मैच दोनों टीमों के लिए सही रणनीति को अपनाने वाला होगा. टॉस 1 बजे होना है.