India vs Australia Final: आखिर कैसे रुका भारत का विजयी रथ, यहां जानिए क्या रहा मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की जीत में ट्रेविड हेड और मार्नश लाबुशेन ने रोड़ अटकाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Travis Head and Marnus Labuschagne Partnership: ये रहा मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

Travis Head and Marnus Labuschagne Partnership Big turning Point: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर छठी बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई और उन्होंने फाइनल में शतक जड़कर कंगारू टीम को जीत दिलाई. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट रहते ही मैच अपने नाम किया. भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही थी और भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा, लेेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नश लाबुशेन क्रीज पर डट गए और टीम इंडिया से मैच को दूर लेकर गए.

जानें कैसे इरफान पठान ने पिच की पोल-पट्टी खोल दी

जानें क्यों दिग्गजों ने कहा कि टॉस की जरुरत ही नहीं थी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद भारत को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने मिचेल मार्श को 15 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रुप में लगा जो 4 रन बनाकर आउट हुए. इस समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 240 रनों का लक्ष्य पहाड़ सा साबित होगा और भारत तीसरी बार चैंपियन बनने से चंद कदम दूर है.

Advertisement

स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मार्नश लाबुशेन ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पूरे मैच का रुख ही बदल दिया. दोनों ने पहले बड़े ही आसानी से सिंगल और डबल्स लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया और जब दोनों डट गए तो उन्होंने आसानी से बड़े शॉट लगाए. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 47 के स्कोर पर लगा था. लेकिन इसके बाद टीम को चौथा झटका 239 के स्कोर पर लगा. 

Advertisement

ट्रेविस हेड भारत और जीत के बीच चट्टान की तरह खड़े रहे और उन्होंने 137 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 114.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाए और उनकी यह पारी भारत की जीत की राह का रोड़ बनी. ट्रेविस हेड ने मार्नुश लाबुशेन के साथ मिलकर 192 रनों की साझेदारी की और यही साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: India vs Australia Final: केएल राहुल ने 'गुरू' राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, इस मामले में निकले सबसे आगे

Advertisement

यह भी पढ़ें: India vs Australia World Cup 2023 Final: सचिन तेंदुलकर से मिला स्पेशल गिफ्ट, विराट कोहली ने मैच में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Featured Video Of The Day
CM Yogi Adityanath ने क्यों कहा हिंदुओं और सिखों को लड़ाया जा रहा| Veer Baal Diwas|Khabron Ki Khabar