India vs Australia: दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं डेविड वॉर्नर, इस खिलाड़ी को मिलेगा ऑस्ट्रेलियाई XI में जगह

India vs Australia David Warner: भारत के खिलाफ नागपुर में सीरीज के पहले टेस्ट में मिली करारी हार से उबरने में जुटा ऑस्ट्रेलिया 17 फरवरी से नई दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे मैच में डेविड वार्नर (David Warner) की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड (Travis Head) को मौका दे सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Travis Head खेल सकते हैं दूसरा टेस्ट मैच

India vs Australia David Warner: भारत के खिलाफ नागपुर में सीरीज के पहले टेस्ट में मिली करारी हार से उबरने में जुटा ऑस्ट्रेलिया 17 फरवरी से नई दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे मैच में डेविड वार्नर (David Warner) की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड (Travis Head) को मौका दे सकता है.ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविवार को यह दावा किया. बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की ऑस्ट्रेलिया की महत्वाकांक्षा को शनिवार को नागपुर टेस्ट में तीन दिन के भीतर पारी और 132 रन से हार के बाद बड़ा झटका लगा. अनुभवी सलामी बल्लेबाज वार्नर (David Warner) का उपमहाद्वीप में खराब फॉर्म जारी रहा क्योंकि वह दो पारियों में एक और 10 रन पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर आउट हो गई जो भारत में उसका न्यूनतम स्कोर है.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड'की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि पहले टेस्ट में वार्नर की दोहरी विफलता के बाद से चर्चा जारी है.'खबर में आगे कहा गया है कि बाएं हाथ के अंगुली के स्पिनर मैट कुहनेमान के पास नयी दिल्ली में टेस्ट पदार्पण का‘मौका' होगा. उन्हें रिजर्व लेग स्पिनर मिच स्वेपसन के विकल्प के तौर पर भारत बुलाया गया है. स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट रहे हैं.

डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट मैच में 1 और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. वॉर्नर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ बेहद ही औसत नजर आए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ट्रेविस हेड को उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में आजमाना चाह रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में होगा. सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengal Governor CV Anand Bose ने Murshidabad हिंसा पीड़ितों को दिलाया इंसाफ का भरोसा