India vs Australia 4th Test Highlights: मेलबर्न में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, BGT सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 2-1 की बढ़त

India vs Australia 4th Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब 2-1 की बढ़त बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Australia 4th Test Day 5 Live Score Updates

India vs Australia 4th Test Highlights: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और अब ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के करफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला है. लक्ष्य का पिछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली के रूप में तीन झटके लगे हैं. 

कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हरा दिया. चाय के समय भारत का स्कोर 112/3 था, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने संयमित अर्धशतक लगाया और ऋषभ पंत ने उल्लेखनीय संयम दिखाया. लेकिन रोमांचक टेस्ट मैच के अंतिम सत्र में पंत ट्रेविस हेड का शिकार बन गए और इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़त बनाने का रास्ता खुल गया, क्योंकि भारत 121/3 से 155 पर ऑल आउट हो गया.

मेहमान टीम ने 20.3 ओवर में 34 रन पर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिए, जिसका मतलब है कि सिडनी में होने वाले अंतिम मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अब पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए, वे निराश होंगे क्योंकि यह एक ऐसा खेल था जिसे वे ड्रा कर सकते थे, लेकिन अब वे हार गए हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजों का शॉट चयन ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, साथ ही उनके वरिष्ठ बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म भी जांच के दायरे में आ गया है, क्योंकि सिडनी में होने वाला अंतिम टेस्ट अब भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए जीतना जरूरी हो गया है.

Advertisement


Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case में पत्‍नी और ससुराल वालों को मिली जमानत
Topics mentioned in this article