IND vs AUS: दूसरे वनडे में भारतीय XI में हुए 2 बदलाव, इन दो खिलाड़ियों को बाहर कर रोहित ने चौंकाया

India playing XI for 2nd ODI: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन

India playing XI for 2nd ODI: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. बता दें कि भारतीय इलेवन में बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा की वापसी हुई है तो वहीं शार्दुिल ठाकुर प्लेइगं इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे हैं. वहं, ईशान किशन भी आजका मैच नहीं खेल रहे हैं. रोहित के अलावा अक्षर पटेल आज दूसरे वनडे में भारतीय इलेवन में शामिल हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल दूसरे वनडे में ओपनिंग करेंगे. 

टॉस के समय क्या बोले रोहित शर्मा
'पिच लंबे समय से ढकी हुई है, हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और देखना होगा कि हम कितने स्कोर खड़ा कर पाते हैं. आप भारत के लिए खेलते हैं तो हर मैच दबाव वाला खेल होता है, इसलिए आपको शांत रहना होता है और सही निर्णय लेना होता है. पिछले कुछ वनडे सीरीज में हमने शांत रहने की कोशिश की है. प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव. ईशान नहीं खेल रहे हैं, मैं उनकी जगह वापस आया हूं. शार्दुल की जगह अक्षर आजका मैच खेल रहे हैं. अगर हम टॉस जीतते हैं, हम भी पहले गेंदबाजी करते. हम तीन स्पिनरों के साथ उतरें हैं.  हम विश्व कप में भी तीन स्पिनरों के साथ जा सकते हैं, इसलिए हम यहां टेस्ट करना चाहते हैं.'

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

Advertisement

बता दें कि भारत ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया था. सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं. उम्मीद है कि दूसरा वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
* 'शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: Police और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, 5 मई को बरामद हुआ था ट्रक
Topics mentioned in this article