India vs Asutralia: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Australia ODI squad vs India: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि 22 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

Australia ODI squad vs India: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि 22 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. विश्व कप को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ सीरीज काफी अहम रहने वाला है. इसके अलावा एरोन हार्डी, टिम डेविड और माइकल नेसर को भी टीम में नहीं लिया गया है, जबकि ऑलराउंडर एश्टन एगर पितृत्व अवकाश पर हैं. तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को टीम में बनाए रखा गया है जबकि अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में नाबाद 80 और 124 रन बनाने की बदौलत अपनी जगह बरकरार रखी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच मोहाली, इंदौर और राजकोट में क्रमश: 22, 24 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद पांच अक्टूबर से वनडे विश्वकप शुरू होगा.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"जैक कालिस ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने टॉप-5 ऐसे खिलाड़ी जो मचा सकते हैं गदर, पांचवां नाम चौंकाने वाला

Advertisement

""94 गेंद 222 रन..", हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर ने मिलकर ODI में उड़ाया गर्दा, 19 चौके 18 छक्के, विश्व क्रिकेट में आया भूचाल: Video

Advertisement

Advertisement

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेलेगी. वहीं, दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेलने वाली है. इसके अलावा सीरीज का तीसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जाएगा.

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article