T20 World Cup India vs Afghanistan: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली जीत मिली गई है. अफगानिस्तान को भारत ने 66 रनों से हरा दिया है. अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत के 22 गेंद पर 32 रन बनाए और मोहम्मद नबी ने 35 रन की पारी खेली. इस जीत में भारत के बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा, रोहित और केएल राहुल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत 210 रन के स्कोर तक ले जाने में अहम योगदान दिया. स्कोरकार्ड
इससे पहले भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन बनाए. भारत के बल्लेबाजों ने तूफावी अंदाज में बल्लेबाजी की,.रोहित ने 47 गेंद पर 74 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 48 गेंद पर 69 रन की पारी खेली. इसके अलवा ऋषभ पंत ने 13 गेंद पर 27 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं, हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद पर 35 रन बनाए और टीम के स्कोर को 210 रन पर ले जाने में सफल रहे
प्लेइंग इलेवन में हुए बदलाव
भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं तो वहीं अफागनिस्तान की टीम में असरगर की जगह शरफ़ुद्दीन अशरफ़ को शामिल किया गया था. भारत की प्लेइंग इलेवन में वरूण चक्रवर्ती की जगह अश्विन को शामिल किया गाय. .
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
India vs Afghanistan Live Score, IND vs AFG Live Cricket Score T20 World Cup 2021 Live Updates from Abu Dhabi
VIDEO: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप : अब अफगानिस्तान से मत हार जाना
रोहित शर्मा को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, रोहित ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की थी. रोहित ने 69 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. रोहित का 23वां अर्धशत है. रोहित की पारी और केएल राहुल की पारी के दम पर भारत ने 210 का स्कोर खड़ा किया था. बाद में ऋषभ पंत और हार्दिक ने आतिशी पारी खेली और टीम के लिए अहम योगदान दिया
अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर भारत ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली है. जीत के साथ ही भारत को 2 अंक मिल गए हैं. भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन बनाए थे जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी. भारत की ओर से रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या औऱ ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के दौरान धमाल मचाया और भारत को 210 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. रोहित ने 47 गेंद पर 74 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 48 गेंद पर 69 रन की पारी खेली. इसके अलवा ऋषभ पंत ने 13 गेंद पर 27 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं, हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद पर 35 रन बनाए और टीम के स्कोर को 210 रन पर ले जाने में सफल रहे थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और अफगानिस्तान को 144 रन पर रोककर भारत को जीत दिला दी. भारत की ओर से शमी ने 3 विकेट लिए, इसके बाद अश्विन को 2 विकेट मिले. जडेजा और बुमराह 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.
आखिरकार भारत को वर्ल्ड कप में जीत नसीब हुई है, अफगानिस्तान को भारत ने 66 रनों से हराकर पहली जीत टूर्नामेंट में हासिल की.
अफगानिस्तान की टीम के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या गेदंबाजी के लिए आए हैं. भारत की टीम यह मैच जीतने में सफल हो गई है.लेकिन अभी 4 गेंद और फेंका जाना शेष है. भारत ने 210 का स्कोर बनाया था.
19 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 130 रन बनाए हैं. शमी ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने राशिद को आउट कर 19वें ओवर में दो विकेट निकाल लिए हैं. भारत की टीम अब जीत का बेहद करीब है.
19वें ओवर में शमी ने कप्तान नबी को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई है.
शार्दुल ठाकुर ने 18वां ओवर फेंका, जिसमें 16 रन बने.
शार्दुल ठाकुर की इस ओवर में नबी ने आक्रमक अंदाज अपनाया और दूसरी ओर तीसरी गेंद पर छक्का और एक चौका जमाकर 10 रन बटोर लिए.
बुमराह ने इस ओवर में 11 रन दिए, हालांकि पहली औऱ तीसरी गेंद पर चौका जरूर लगा लेकिन इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद डॉट फेंकी, जिसपर कोई रन नहीं बन सका. वैसे भारत अब जीत के करीब है
पहली ही गेंद पर जनत ने लगाया चौका, अफगानिस्तान के 100 रन पूरे हो गए हैं.
शार्दुल ने अपने इस ओवर में 10 रन खर्च करा दिए, अफगानिस्तान ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं. कप्तान नबी और करीम जनत खराब गेंदों को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
भारत के शार्दुल ठाकुर की गेंद पर करीम जनत ने छक्का लगाकर अफगानिस्तान के स्कोर को 100 के करीब पहुंचा दिया है.
15 ओवर में अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. अफगानिस्तान को जीत के लिए 30 गेंद पर 123 रन की जरूरत है. जो यहां से तो मुश्किल दिख रहा है.
12 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान के 5 विकेट 70 रन पर गिर गए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है, खासकर अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया है.
अश्विन की फिरकी का जादू, नजीबुल्लाह जादरान को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है. सीधी गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में जादरान अपना विकेट खो बैठे हैं.
10 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान ने 4 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर जादरान और कप्तान नबी मौजूद हैं.
अश्विन ने अपनी शानदार गेंद पर गुलबदीन को एल्बी डब्लू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई है. गुलबदीन ने बनाए 18 रन.
9 ओवर के बाद अफगानिस्तान के 3 विकेट 58 रन पर गिर गए हैं. इस समय नजीबुल्लाह जादरान और गुलबदीन नायब क्रीज पर मौजूद हैं.
जडेजा की दूसरी ही गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान ने छक्का जमाकर जता दिया है कि अफगानिस्तान के बल्लेबाज रूकने वाले नहीं हैं.
8वें ओवर में अश्विन ने गेंदबाजी की और केवल 2 रन दिए.
7वां ओवर में जडेजा ने गुरबाज को आउट कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया है.7 ओवर में अफगानिस्तान ने 3 विकेट पर 49 रन बनाए हैं.
नईब और गुरबाज़ ने शरूआती 2 विकेट गिरने के बाद पारी को संभाल लिया है. दोनों तेजी से रन बना रहे हैं. पंड्या के द्वारा फेंके गए छठे ओवर में अफगानिस्तान ने 9 रन बटोरे.
हार्दिक की पहली ही गेंद पर गुलबदीन नायब ने चौका लगा दिया, अफगानिस्तान के टीम पर से दवाब हटता हुआ दिख रहा है.
गुरबाज ने शमी के ओवर में दो छक्का औऱ दो चौका लगाकर चौंका दिया है. 5वें ओवर में अफगानिस्तान ने 21 रन बटोर लिए हैं.
ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर गुरबाज ने शमी की गेंद पर छक्का जमाकर दवाब कम करने की कोशिश की है.
5वें ओवर की शुरूआत शमी ने की है. मोहम्मद शमी का यह तीसरा ओवर है. इससे पहले उन्होंने अपने दो ओवर में भारत के लिए एक विकेट निकाला है.
4 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान के 2 विकेट गिर गए हैं, दोनों ओपनर पवेलियन पहुंच गए हैं. एक विकेट शमी को और दूसरा विकेट बुमराह को मिला है, क्रीज पर रहमानुल्ला गुरबाज और गुलबदीन नायब मौजूद हैं.
तीसरे ओवर के बाद चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर जजई को आउट कर बुमराह ने अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया.
तीसरा ओवर मोहम्मद शमी ने शानदार अंदाज में की, इसी ओवर में उन्होंने मोहम्मद शहजाद को आउट कर भारत को पहली सफला दिलाई. शहजाद आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
जसप्रीत बुमराह के ओवर में 7 रन आए, जिसमें जजई ने तीसरी गेंद पर खूबसूरत छक्का जमाया था. इसके बाद बुमराह ने सही लाइन के साथ गेंद की, जिसके कारण बल्लेबाज रन नहीं पाया.
बुमराह की दूसरी गेंद पर जजई ने शानदार अंदाज में छक्का जमाकर अपने इरादे गेंदबाजों को बता दिए हैं.
मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में 5 रन दिए जिसमें एक चौका भी जजई ने जमाया है. अफगानिस्तान को 211 रन बनानें हैं 20 ओवर में.
भारत की ओर से पहले ओवर की शूरूआत शमी ने की है. जजई और मोहम्मद शहजाद ओपनर के तौर पर क्रीज पर ..
भारत के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देख कू ऐप पर अपने विचार शेयर किए हैं
पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन बनाए. भारत के बल्लेबाजों ने तूफावी अंदाज में बल्लेबाजी की,.रोहित ने 47 गेंद पर 74 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 48 गेंद पर 69 रन की पारी खेली. इसके अलवा ऋषभ पंत ने 13 गेंद पर 27 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं, हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद पर 35 रन बनाए और टीम के स्कोर को 210 रन पर ले जाने में सफल रहे.
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन ही बने. 20वें ओवर में आए 16 रन, भारत ने अपने कोटे के 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन बनाए, जो इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है
5वीं गेंद पर हार्दिक ने फ्लिक किया औऱ चौका लगा दिया.
दूसरी गेंद पर पंत ने लॉगऑफ पर छक्का लगा दिया है. तीसरी गेंद पर रन नहीं बन पाया. चौथी गेंद पर सिंगल आए.
आखिरी ओवर के पहली गेंद पर पंत ने चौका जमा दिया है.
हार्दिक पंड्या और पंत ने मिलकर इस ओवर में 19 रन बना लिए हैं. इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत 19 ओवर में 2 विकेट पर 194 रन
ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का लगा दिया है.
हार्दिक ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑफ साइड में लगाया छक्का
हामिद हसन के द्वारा फेंकी गई 18वें ओवर में 15 रन आए हैं. भारत विशाल स्कोर की ओर बढ़ रहा है पंंत और हार्दिक धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं. लेकिन पंत धमाका कर रहे हैं. हार्दिक भी क्रीज पर मौजूद हैं. अब 3 ओवर का खेल शेष है.
केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद पंत ने कमान संभाली है और ओवर का समापन लगातार 2 छक्के जड़कर किया है.
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल को गुलबदीन नायब ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया. राहुल ने 48 गेंद पर 69 रन की पारी खेली, राहुल के आउट होने के बाद हार्दिक क्रीज पर आए हैं.
गुलबदीन नायब ने भारत के खिलाफ अबतक अच्छी गेंदबाजी की है.थोड़े किफायती रहे हैं.
राशिद खान के इस ओवर में केवल 3 रन ही बने सके, अच्छी बात ये है कि आखिरी गेंद पर राहुल ने 1 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी है.
'करामती खान' के नाम से महशूर राशिद भारत के खिलाफ बेअसर दिखे हैं.
15 ओवर के खेल के बाद भारत ने 1 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 66 रन पर नाबाद हैं, पंत अभी-अभी क्रीज पर आए हैं.
रोहित के रूप में भारत को पहला झटका लगा, अब क्रीज पर राहुल का साथ देने पंत आए हैं. रोहित और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 140 रन की विशाल पार्टनरशिप की. अब पंत औऱ केएल राहुल पर नजर हैं.
15वें ओवर की चौथी गेंद जो करीम जनत की थी, उस गेंद पर हिट मैन आउट हो गए हैं. रोहित ने 47 गेंद पर 74 रन की पारी खेली .
टी-20 इंटरनेशनल में यह रोहित शर्मा और केएल राहुल के द्वारा किया गया सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड है. इससे पहले के ओ'ब्रायन और स्टर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2009 में 126 रन साझेदारी की थी.
राशिद की लगातार 2 गेंद पर रोहित ने छक्का जमाकर धमाल मचा दिया है. दोनों मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी कर रहे हैं. भारत ने 14 ओवर में 135 रन बना लिए हैं.
5वीं गेंद पर रोहित ने खूबसूरत शॉट खेलकर छक्का लगाया.
पहली गेंद पर रोहित ने 1 रन, फिर राहुल ने भी 1 रन बनाए.
13वें ओवर में भारत ने 12 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाज धुआंधार अंदाज में रन बनानें की कोशिश में हैं. भारत का स्कोर 13 ओवर में 119 पहुंच चुका है.
13वें ओवर की पहली गेंद जो गुलबदीन नायब ने की थी, उस गेंद पर राहुल ने चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दोनों बल्लेबाज अब धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
12वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने चौका जमाकर भारत की पारी को 100 रनों के पार पहुंचा दिया है. अब 8 ओवर का खेल शेष है.
ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने पुल करते हुए छक्का जमा दिया. अब राहुल भी अर्धशत के करीब पहुंच गए हैं.
भारत के हिट मैन रोहित ने अर्धशतक चौके से पूरे किया. फैन्स झूम रहे हैं.
नवीन-उल-हक ने 12वें ओवर की शुरूआत की है. पहली गेंद छोटी रही जिसे पुल करने से हिट मैन चुक गए, गेंदबाज ने आउट की अपील की, जिसे नकार दिया गया.
रोहित शर्मा 49 रन पर नाबाद हैं. अपने अर्धशतक से एक रन दूर
ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने नजाकत से कट शॉट खेला और चौका बटोर लिया, रोहित के इस शॉट के क्या कहने, अहली गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक राहुल के पास.
इस समय क्रीज पर रोहित और राहुल का जलवा
रोहित शर्मा 44*
राशिद खान के 10वें ओवर में भारत के ओपनरों ने 11 रन बनाए. जिसमें एक चौका और एक बार 3 रन दौड़कर बने. इसके अलावा 2 रन सिंगल के रूप में बने. रोहित शर्मा अपने अर्धशतक के करीब हैं तो वहीं दूसरी ओर राहुल उनका भरपूर साथ दे रहे हैं.
10वें ओवर की शुरूआत राशिद ने की, पहली ही गेंद पर राहुल ने स्वीप शॉट मारकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका बटोर लिया है.
शराफुद्दीन अशरफ के इस ओवर में 9 रन बने, जिसमें राहुल ने एक चौका जमाया और 5 रन सिंगल के तौर पर आए हैं.
शराफुद्दीन अशरफ की तीसरी गेंद पर राहुल ने जमाया चौका
राशिद खान के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों से संभल कर बल्लेबाजी की और इस ओवर में 6 रन बना पाए. भारत का स्कोर 65 पर पहुंच चुका है.
8वें ओवर की शुरूआत राशिद खान ने की है. राशिद अफगानिस्तान के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
रोहित शर्मा ओर केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरूआत दी है. दोनों ने मिलकर 59 रन 7 ओवर में जोड़े हैं. रोहित 37 रन औऱ राहुल 23 रन बनाकर नाबाद हैं.
7वां ओवर करने के लिए गुलबदीन नायब आए हैं. पहली गेंद पर केएल राहुल ने 2 रन बनाए.
हामिद हसन ने रनों की तेजी में रोक लगा दी, अपने इस ओवर में उन्होंने केवल 1 रन दिया, रोहित को बड़ा शॉट खेलने का मौका इस ओवर में नहीं मिल सका.
राहुल और रोहित की जोड़ी ने तेज शुरूआत दी है. रोहित 20 गेंद पर 34 रन और केएल राहुल 13 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित ने आखिरी गेंद पर आगे बढ़कर ऑफ साइड में चौका जमाकर ओवर को समाप्त किया,यह ओवर महंगा साबित हुआ. भारत ने 5 ओवर में अब 52 रन बना लिए हैं.
इसी ओवर की पांचवी गेंद पर रोहित ने कमाल का छक्का लगा दिया है
तीसरी गेंद पर रोहित ने अपनी जबरदस्त तकनीक का नमूना पेश किया और बैकवर्ड सीमा रेखा पर चौका जड़ दिया. रोहित बड़ी पारी खेलने के मुड में दिख रहे हैं.
पहली गेंद, नो बॉल पड़ी, जिसके कारण रोहित शर्मा को फ्री हिट मिला, अगली गेंद पर रोहित ने पुल शॉट मारा लेकिन सीमा रेखा के बाहर नहीं पहुंचा पाए. फ्री हिट पर रोहित एक रन ही बना सके.
हामिद हसन ने अच्छी गेंदबाजी की, सही लेंथ पर गेंद करने का उन्हें फायदा मिला, इस ओवर में आए केवल 5 रन !
तेज गेंदबाज हामिद हसन ने चौथे ओवर की शुरूआत की है. राहुल औऱ रोहित की जोड़ी क्रीज पर
3 ओवर के खेल के बाद भारत ने 30 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल पिछले मैचों के मुकाबले इस मैच में अच्छे टच में दिख रहे हैं. दोनों ने भारत को अच्छी शुरूआत दी है.
तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित ने बैटफुट पर जाकर मिडविकेट की ओर शानदार चौका जमा दिया है.
तीसरा ओवर की शुरूआत तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ ने की है. दोनों स्पिनरों के खिलाफ भारत के ओपनरों ने आक्रमक रूप दिखाया है, जिसके कारण अफगानिस्तान के कप्तान को रणनीति बदलनी पड़ी है.
केएल राहुल ने स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ के खिलाफ लगातार 2 गेंद पर 6- 4 रन जमाकर भारत को तेज शुरूआत दे दी है. भारत ने 2 ओवर में 23 रन बना लिए हैं.
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने भी दम दिखाते हुए बॉलर के सिर के ऊपर से छक्का लगा दिया है. दोनों ओपनर बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के साथ मैदान पर उतरे हैं
रोहित शर्मा शानदार टच में दिख रहे हैं. दूसरी गेंद पर ही चौका जड़ दिया है.
अफगानिस्तान की रणनीति स्पष्ट है. दूसरा ओर भी स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ के कराई गई है.
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने चौका जमाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. एक ओवर में भारत के 7 रन बने.
पहले ओवर में स्पिनर से शुरूआत हुई है. मोहम्मद नबी ने ओवर की शुरूआत की है.
भारत की ओर से आज के मैच में केएल राहुुल के साथ रोहित शर्मा बतौर ओपनर क्रीज पर उतरे हैं. पिछले मैच में रोहित की जगह ईशान को ओपनर के तौर पर भेजा गया था. टीम मैनेजमेंट ने अपनी गलती को सुधार ली है.
सूर्यकुमार यादव और अश्विन को आजके मैच में जगह दी गई है. ईशान किशन और वरूण चक्रवर्ती आजका मैच नहीं खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि, पिछले मैच में ओस के कारण बाद में गेदंबाजी करते हुए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इसलिए आजके मैच में पहले गेंदबाजी चुनी, शरफ़ुद्दीन अशरफ़ आजके मैच में अफगानिस्तान की ओर से खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन
भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
आज भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, सबकी दिलचस्पी बनी हुई है. वैसे, उम्मीद की जा रही है कि सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा. दूसरी ओर रोहित शर्मा आज ओपनिंग करेंगे या नहीं, इसपर भी सबकी नजर बनी हुई है.
Koo Appअफ़ग़ान स्पिनर राशिद खान मुजीब और नबी की तिकड़ी के ख़िलाफ़ बड़ा स्कोर बनाना क़तई आसान नहीं होगा .. ख़ासतौर पर मुजीब नई गेंद से और राशिद खान जिस तरह से गेम को कंट्रोल कर रहे हैं .. पाकिस्तान को लगभग चौंकाने के बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम से हिंदुस्तान को सतर्क रहना पड़ेगा #SabseBadaStadium #IndvsAfg #T20WorldCup #Sports@Koo- Vinod Kambli (@vinodkambli) 3 Nov 2021
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत/मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, नवीन उल हक
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन/हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह
आज भारतीय टीम के लिए बेदह ही अहम रात होने वाली है. सेमीफाइनल की रेस में संभावनाएं को बनाए रखने के लिए भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी. भारत को पिछले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल है. लेकिन यदि भारतीय टीम अपनी क्षमता के साथ खेलती है तो यह मुमकिन भी नहीं है. दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम उलटफेर कर सेमीफाइनल में जाने की राह में भारत को हराना चाहेगी. भारत को हराने के बाद अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल जाएंगे. अफगानिस्तान की टीम इस मैच में भारत पर बने दवाब का फायदा उठाकर जीत हासिल करने के बारे में सोच रही होगी. अबूधाबी में अफगानिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस टी-20 में शानदार रहा है. राशिद खान और मुजीब उर रहमान गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत के बल्लेबाज अफगानी फिरकी का कैसे बचाव करते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.