ENG vs IND T20: यहां भी नाक मत कटा लेना!

ENG vs IND T20: भारत के सामने बर्मिंघम टेस्ट जीत कर इतिहास बनाने का अच्छा मौक़ा था। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की धरती पर 90 साल पुराना इतिहास बदल नहीं पायी. 1932 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड का दौरा किया था. तब से 90 साल हो चुके हैं लेकिन भारत आज तक 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाया है। इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट आसानी से जीत लिया और सीरीज़ 2-2 से बराबर रही.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
टेस्ट के बाद अब छोटे फॉर्मे की बारी

ENG vs IND T20: भारत के सामने बर्मिंघम टेस्ट जीत कर इतिहास बनाने का अच्छा मौक़ा था। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की धरती पर 90 साल पुराना इतिहास बदल नहीं पायी. 1932 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड का दौरा किया था. तब से 90 साल हो चुके हैं लेकिन भारत आज तक 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाया है। इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट आसानी से जीत लिया और सीरीज़ 2-2 से बराबर रही. अब सीमित ओवर्स क्रिकेट की बारी है. इंग्लैंड के साथ पहले 3 T20 और फिर 3 वनडे खेले जाएंगे. भारतीय टीम को कम-से-कम T20 मुक़ाबला ज़रूर जीतना चाहिए. क्रिकेट के सबसे छोटे स्वरूप में भारतीय टीम नंबर-1 है और इंग्लैंड नंबर-2. भारतीय खिलाड़ी लगातार 2 महीने तक आईपीएल खेले हैं उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 और आयरलैंड के साथ 2 T20 मैच की ऋंखला भी खेली है. लिहाज़ा यहां हारे तो मुंह छुपाना मुश्किल हो जाएगा. कोई बहाना भी नहीं मिलेगा.

शुक्र है टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड से ऊबर कर कमान संभालने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर हैं. पहला मैच साउथैंप्टन के रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यहां की पिच बड़े स्कोर के लिए जानी जाती रही है. भारत इस मैदान पर पहली बार T20 मैच खेलने जा रहा है.

आईए जान लेते हैं कि भारतीय टीम में हैं कौन-कौन

रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपर हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

Advertisement

इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप भी होना है. विश्वकप को ध्यान में रखते हुए ये ऋंखला महत्वपूर्ण है. बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने ज़्यादा खिलाड़ियों को मौक़ा देकर परखने के लिए T20 की 2 टीमें चुनी हैं. 

Advertisement

टेस्ट टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह पहले T20 की टीम में नहीं हैं.  हालांकि दूसरे और तीसरे मैच की टीम में उन्हें शामिल किया गया है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, वेकटेश अय्यर, अनकैप्ड राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप सिंह सिर्फ़ पहले T20 की टीम में हैं.

Advertisement

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी टीम में नहीं हैं, सीरीज  के लिए कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को बनाया गया है जो आयरलैंड दौरे से ही टीम के साथ हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम कोच बैंडम मक्कलम की अगुआई में आक्रमक क्रिकेट खेल रही है. आपने टेस्ट मैच में देख लिया है कि जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर और जो रूट कितने ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं.

Advertisement

आईपीएल के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज़ खेली थी. इस ऋंखला के पहले तक भारत 12 T20 मैच जीत चुका था. अगर दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में भारत हरा देता तो लगातार 13 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता था. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.भारतीय टीम पहले दो मैच हार गयी थी लेकिन फिर वापसी करते हुए तीसरा और चौथा T20 जीत लिया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड में भारत ने 2-0 से सीरीज जीता

वेस्टइंडीज दौरे पर शिखर धवन भारत के वनडे कप्तान बनाए गए हैं
वर्ल्ड कप के पहले भारत को 15 T20 मैच मिल रहे हैं. 3 मौजूदा सीरीज़ में, वस्टइंडीज़ के साथ 5, एशिया कप में कम-से-कम 5 और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 3, मगर हैरानी की बात हैं कि वेस्टइंडीज़ के दौरे पर शिखर धवन को वनडे टीम का कप्तान बनाकर भेजा जा रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत का नाम टीम में नहीं है. शमी भी टीम में नहीं हैं. हालांकि वनडे के बाद 5 T20 के लिए टीम का एलान अभी नहीं किया गया है.

* एक ही सीरीज में चयनकर्ताओं की नजर से उतरे उमरान मलिक, अर्शदीप पर भरोसा कायम  

ICC Test Rankings: 6 साल में पहली बार टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली, पंत को हुआ जोरदार फायदा, देखें टॉप 10

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, धवन को बनाया गया कप्तान, देखें पूरी टीम  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story
Topics mentioned in this article