काउंटी एकादश (County Select Xi) के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में भारत की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय इलेवन ने काउंटी एकादश (County Select Xi) खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास मैच खेलकर इंग्लैंड दौरे का आगाज कर रहे हैं. काउंटी इलेवन के खिलाफ मैच में विराट कोहली, रहाणे, शमी, इशांत, और अश्विन को रेस्ट दिया गया है. वहीं. मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.
INDvSL: 'शाहरूख-सलमान' की तस्वीर शेयर कर वसीम जाफर ने बताया दूसरे वनडे में कौन खिलाड़ी दिखाएगा कमाल
भारतीय प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
धवन की कप्तानी के मुरीद हुए सहवाग, बोले- जो द्रविड़ किया करते थे 'गब्बर' ने वही रोल निभाया
भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 4 अगस्त को टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय इलेवन और काउंटी इलेवन के बीच अभ्यास मैच का लाइव टेलीकास्ट डरहम क्रिकेट के यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
वहीं, बात करें ऋषभ पंत की तो वो अभी भी क्वारंटीन में हैं, हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है. लेकिन वो टीम के साथ कुछ दिन के बाद जुड़ेंगे.