विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दो बड़े सितारे बाहर

ये दोनों ही सितारे चोटिल हैं और चोट के कारण ही इन दोनों को सीरीज के लिए नहीं चुना गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रवि बिश्नोई भी भारतीय टीम में चुने गए हैं
नयी दिल्ली:

IPL 2022 Countdown: वनडे के बाद मेहमान विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में दो बड़े सितारे केएल राहुल और अक्षर पटेल को नहीं चुना गया है. ये दोनों ही सितारे चोटिल हैं और चोट के कारण ही इन दोनों को सीरीज के लिए नहीं चुना गया. टीम का ऐलान विंडीज टीम के खिलाफ खेले जा रहे तीसरा वनडे खत्म होने से पहले ही कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल पर छाया पुष्पा का खुमार, वीडियो है बड़ा मज़ेदार, देखें वायरल वीडियो

वैसे जहां तक केएल राहुल की बात है, तो वह विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान हैमिस्ट्रंग चोट का शिकार हो गए थे. इसी वजह से केएल विंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे नहीं खेल सके. लेकिन इसके बावजूद सभी उम्मीद कर रहे थे कि वह टी20 सीरीज जरूर खेलेंगे, लेकिन बीसीसीआई ने मेडिकल टीम से बात करने के बाद उन्हें टी20 टीम में न चुनना ही बेहतर समझा.

यह भी पढ़ें:  क्रिकेटरों पर होगी धनवर्षा, अय्यर, ठाकुर और किशन बिक सकते हैं सबसे महंगे

वहीं, लेफ्टी स्पिनर अक्षर पटेल फिलहाल कोविड-19 से उबरने के बाद पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे हैं. अक्षर पटेल जल्द ही अब एनसीए के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे, जहां वह अपनी चोट का भी इलाज कराएंगे. इन दोनों की जगह  सेलेक्टरों ने दीपक हूडा और  ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी है. भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है:

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शारदूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्शल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा
 

Advertisement

VIDEO: क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? | CM Rekha Gupta | 5 Ki Baat