Asia Cup 2023: भारत - नेपाल के बीच मैच भी बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी सुपर 4 में ? ऐसा बन रहा समीकरण

India Super Fours equation for Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. अब भारत का अगला मैच नेपाल के साथ होना है. नेपाल के खिलाफ भी यदि मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो क्या होगा. भारतीय टीम कैसे सुपर 4 में करेगी क्वालीफाई, जानिए पूरा समीकरण.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India Super 4 equation for Asia Cup 2023

India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के साथ बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच 4 सितंबर यानी आज  नेपाल के साथ खेलेगी. यह मैच भी पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा (Pallekele International Cricket Stadium), जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. बता दें कि पहली बार भारत और नेपाल की टीम का मुकाबला वनडे में होने वाला है. वहीं, पल्लेकेले में 4 सितंबर को एक बार फिर बारिश का अनुमान है. अब यदि भारत का लगातार दूसरा मैच भी बारिश की वजह से रद्द हुआ तो सुपर 4 में टीम इंडिया क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं, इसको लेकर फैन्स के मन में सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे में जानते हैं बारिश की वजह से दूसरा मैच भी रद्द हुआ तो क्या होगा.

बारिश की वजह से नेपाल और भारत के बीच मैच रद्द हुआ तो
4 सितंबर को पल्लेकेले में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. ऐसे में यदि भारत और नेपाल के बीच मैच में भी बारिश ने खलल डाला और मैच नहीं हो पाया तो नियम के अनुसार भारत और नेपाल को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे. जिसके कारण प्वाइंट्स टेबल में भारत के पास 2 अंक हो जाएंगे जिससे टीम इंडिया 2 अंक लेकर सुपर 4 स्टेज में क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यदि उसका दूसरा मैच भारत के खिलाफ बारिश की वजहद से रद्द हुआ तो उसे एक अंक मिलेंगे. यानी भारत प्वाइंट्स टेबल में नेपाल से आगे होगा और सुपर 4में क्वालीफाई कर जाएगा. 

Advertisement

नेपाल से हारने पर क्या होगा
भारतीय टीम का नेपाल से हारना मुश्किल है. यदि उलटफेर होता है और नेपाल भारत को हरा पाने में सफल रहा तो नेपाल की टीम 2 अंक के साथ सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, भारतीय टीम  के पास केवल 1 अंक ही होंगे. लेकिन ऐसा होना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. कोई चमत्कार होगा, तभी नेपाल की टीम भारत से मैच जीत पाएगी. 

Advertisement
Advertisement

भारत ने हराया नेपाल को तो क्या होगा
नेपाल की टीम के खिलाफ भारत को जीत मिलती है तो भारत को 2 अंक मिलेंगे. ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में भारत के पास 3 अंक हो जाएंगे और वह सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan में दिखा Ceasefire का असर, Jaisalmer में हालात सामान्य, क्या बोली जमता ? Ind Pak Teansion
Topics mentioned in this article