IND vs ZIM T20I: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. भारत के आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. बता दें कि भारतीय टीम का ऐलान 25 जून को हो सकता है. उससे पहले रिपोर्ट है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव होगा. जिम्बाब्वे के साथ टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को रेस्ट दिया जा सकता है, तो वहीं कप्तानी शुभमन गिल को दी जा सकती है. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होने वाला है. (India Squad For Zimbabwe T20I)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित, हार्दिक और सूर्या की अनुपस्थिति में, शुभमन गिल को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. टीम में अभिषेक शर्मा और रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा जैसे उभरते हुए सितारे को शामिल किया जाएगा. संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी, जो टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ यूएसए और वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, उन्हें भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किए जाने की बात सामने आई है.
वहीं, दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में खबर है कि इस दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए कोच पद का भार श्रीलंका दौरे से संभाल सकते हैं.
बता दें कि इस समय भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वेस्टइंडीज गई है. भारतीय टीम लगभग सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है.