IND vs AFG T20I Series: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, कोहली-रोहित की वापसी संभव, ऐसा बन रहा समीकरण

IND vs AFG T20I Series: अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी 5 जनवरी को होने की संभावना है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा टी-20 सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
INDs Predicted Squad For T20Is vs AFG, टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित खिलाड़ी

IND vs AFG T20I Series:  भारतीय टीम अब अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलना वाली है. पहला टी-20 मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी 5 जनवरी को होने की संभावना है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा टी-20 सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों दिग्गजों ने इस बारे में चयनकर्ताओं से बात की है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार कोहली और रोहित ने टी-20 सीरीज खेने की इच्छा जताई है. दरअसल, इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाने वाला है. ऐसे में ये भी उम्मीद की जा रही है कि दोनों दिग्गज टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलते हु नजर आएंगे. जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. बता दें कि आखिरी बार दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले थे. 

यह भी पढ़ें: करीब दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, तो हरभजन ने उठा दिया यह बड़ा सवाल, फैंस भी लेने लगे मजे

Advertisement

हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल

हार्दिक और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बता दें कि हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही चोटिल हो गए थे. वहीं, सूर्या को साउथ अफ्रीकी के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लगी थी. दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे .

Advertisement

बुमराह और सिराज को रेस्ट

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को रेस्ट देने की बात सामने आ रही है. दोनों गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे. आगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होना है. जिसको देखते हुए चयनकर्ता दोनों दिग्गज गेंदबाजों को इस सीरीज से आराम दे सकते हैं. 

Advertisement

टी-20 सीरीज के के लिए ऐसी हो सकती है टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Interview: पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden के खिलाफ़ जांच कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप?