IND vs AFG T20I Series: भारतीय टीम अब अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलना वाली है. पहला टी-20 मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी 5 जनवरी को होने की संभावना है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा टी-20 सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों दिग्गजों ने इस बारे में चयनकर्ताओं से बात की है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार कोहली और रोहित ने टी-20 सीरीज खेने की इच्छा जताई है. दरअसल, इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाने वाला है. ऐसे में ये भी उम्मीद की जा रही है कि दोनों दिग्गज टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलते हु नजर आएंगे. जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. बता दें कि आखिरी बार दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले थे.
यह भी पढ़ें: करीब दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, तो हरभजन ने उठा दिया यह बड़ा सवाल, फैंस भी लेने लगे मजे
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल
हार्दिक और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बता दें कि हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही चोटिल हो गए थे. वहीं, सूर्या को साउथ अफ्रीकी के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लगी थी. दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे .
बुमराह और सिराज को रेस्ट
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को रेस्ट देने की बात सामने आ रही है. दोनों गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे. आगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होना है. जिसको देखते हुए चयनकर्ता दोनों दिग्गज गेंदबाजों को इस सीरीज से आराम दे सकते हैं.
टी-20 सीरीज के के लिए ऐसी हो सकती है टीम
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर