ICC Ranking: पाकिस्तान को 'पीटकर' भारत पहुंचा नबंर-एक पर, आईसीसी रैंकिंग में बादशाहत कायम

अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बाबर एंड कंपनी को 7 विकेट से रौंदकर मौजूदा विश्व कप 2023 में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ICC Ranking: टीम इंडिया पहुंची नंबर-एक स्थान पर.

अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बाबर एंड कंपनी को 7 विकेट से रौंदकर मौजूदा विश्व कप 2023 में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई है. शानिवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में की अपनी 8वीं जीत दर्ज की और हार-जीत के रिकॉर्ड को 8-0 किया. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया को इस जीत का एक और फायदा हुआ है और भारतीय क्रिकेट टीम इस जीत के साथ ही आईसीसी रैंकिंग में वनडे में नंबर-एक टीम बनी हुई है.

रविवार को आईसीसी ने रैंकिंग में अपडेट किया है और भारतीय टीम, पाकिस्तान पर सात विकेट की जीत के साथ आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रही है. टीम इंडिया के 118 रेटिंग अंक है. जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तानी टीम है जिसके 115 रेटिंग अंक है. जबकि दक्षिण अफ्रीका रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड टॉप-5 में जगह बनाने में सफल हुई है, जबकि 2019 की विश्व विजेता इंग्लैंड 6वें स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement

बात अगर भारत और पाकिस्तान मुकाबले की करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 191 रन ही बना पाई. हालांकि, पाकिस्तान पहले बड़े स्कोर की तरफ आसानी से बढ़ती हुई दिख रही थी और उसने 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और पूरी पाकिस्तानी टीम को सिर्फ 191 रनों पर समेट दिया.

Advertisement

पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 23 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली भी 16 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने एक छो संभालने रखा और पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते रहे. रोहित शर्मा 86 रन की पारी खेलकर आउट हुए. रोहित शर्मा के रुप में टीम इंडिया को तीसरा झटका 156 के स्कोर पर लगा था. इसके बाद अय्यर और केएल राहुल ने मिलकर औपचारिकता पूरी की और टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'मंत्र' फूंककर हार्दिक ने इमाम उल हक को किया आउट, जिसने भी देखा उसके उड़े होश

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'यह ICC का मैच नहीं, बल्कि BCCI द्वारा..." भारत से मिली हार पर 'बौखलाए' मिकी आर्थर ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Maharashtra CM News: CM की कुर्सी पर बने रहेंगे Eknath Shinde | Maharashtra Election 2024
Topics mentioned in this article