Women's Asia Cup: सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम (India Women Team) एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. यह रिकॉर्ड 8वीं बार भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 74 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे, जिसके बाद थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी.
पहले भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 28 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, अपनी पारी में शेफाली ने 5 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की. वर्मा के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद पर 36 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 148 रन बनाए थे. वहीं, थाईलैंड की टीम 74 रन ही बना सकी. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड को 2 विकेट मिला.
बता दें कि 15 अक्टूबर को महिला एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. भारत की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब दूसरी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला आज शाम तक होने की उम्मीद है. बता दें कि महिला एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होना है.