Women's Asia Cup: थाईलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम पहुंची एशिया कप के फाइनल में

Women's Asia Cup: सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम (India Women Team) एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. यह रिकॉर्ड 8वीं बार भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारतीय महिला टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंची

Women's Asia Cup: सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम (India Women Team) एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. यह रिकॉर्ड 8वीं बार भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 74 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे, जिसके बाद थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी.

पहले भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 28 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, अपनी पारी में शेफाली ने 5 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की. वर्मा के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद पर 36 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 148 रन बनाए थे. वहीं, थाईलैंड की टीम 74 रन ही बना सकी. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड को 2 विकेट मिला.

बता दें कि 15 अक्टूबर को महिला एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. भारत की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब दूसरी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला आज शाम तक होने की उम्मीद है. बता दें कि महिला एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होना है. 

Advertisement

मल्टीप्लेक्स में INDvsPAK! अब टी20 वर्ल्ड कप के मैच INOX के सिनेमाघरों में देख सकेंगे आप, जानें डिटेल्स

Advertisement

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भरी उड़ान, मोहम्मद कैफ-इरफान पठान ने इस तरह बढ़ाया 'शमी भाई' का हौसला

Advertisement
अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

Featured Video Of The Day
Chhangur Baba का बड़ा खुलासा, 'शिजार-ए-तैय्यबा' किताब से कराता था लोगों का धर्मांतरण | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article