भारतीय टीम बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुक्रवार से शुरु होने वाले सीरीज के निर्णायक पांचवें टेस्ट (ENG vs IND 5th Test) में इंग्लैंड से भिड़ने जा रही है. इस बहुप्रतीक्षित मैच में देखना होगा कि भारत किस प्लेइंग XI (India Playing XI) से साथ उतरेगा. इंग्लैंड ने पहले ही अपने प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. लेकिन कोविड के कारण नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाहर होने से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उप कप्तान की भूमिका में होंगे. चोट के कारण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम (Team India) पर काफी दबाव पहले ही बन चुका है. अब टीम मैनेजमेंट को मयंक अग्रवाल को लेकर फैसला लेना या फिर वो हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा की सलामी जोड़ी के साथ भी जा सकते हैं. मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की संभावना ज्यादा नजर आती है.
हालांकि भारत के लिए बड़ा सवाल पांचवें गेंदबाज के विकल्प को लेकर फैसला लेना होगा. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक पिच में स्पिनर की मदद के लिए कुछ ओवर हो सकते हैं. इस परिस्थिती में रविचंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा विकल्प हो सकते हैं. लेकिन ब्रैंडन मैकुलम के मुख्य कोच बनने के बाद से इंग्लैंड जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहा है, भारत के लिए दो स्पिनरों को खेलाना उल्टा पड़ सकता है.
* Video में देखिए Neeraj Chopra ने ऐसे बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, लेकिन 90 मीटर पार करने से चुके
* खेल जगत में 'दुर्व्यवहार' का एक और मामला, भारतीय U17 महिला फुटबॉल टीम के कोच पर AIFF ने कार्रवाई की
भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और इस मैच में हार मिलने से सारे किए कराए पर पानी फिर सकता है. लेकिन जीत मिलने पर साउथ अफ्रीका में मिली 1-2 की हार को भुलाने में मदद मिलेगी. पिछले 8 महीने से टीम के कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी ये अच्छा होगा.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल: गिल को टेस्ट क्रिकेट में शतक की दरकार है. वो जानते हैं कि इस बड़े मौके में एक बड़ी पारी खेलना उन्हें कहां पहुंचा सकता है. उन्होंने देश से बाहर कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं लेकिन टॉप आर्डर में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें शतक या उससे ज्यादा की जरूरत है. इसके लिए उन्हें शॉट सिलेक्शन बेहद ध्यान से और टाइमिंग के साथ करना होगा.
मयंक अग्रवाल: इंग्लैंड में ड्यूक की नई गेंद बातें करती है और टॉप आर्डर बल्लेबाजों के मुश्किलें पैदा करती हैं. ऐसी परिस्थिति में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज का होना जरूरी है और इसलिए मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दिया जाना चाहिए.
चेतेश्वर पुजारा: अगर भारत को ये टेस्ट जीतना या ड्रॉ करना है तो उसके लिए पुजारा एक लंबी पारी खेलनी होगी. जनवरी 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है और टीम अभी इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.
विराट कोहली: पूर्व भारतीय कप्तान भारत को ये मैच जीताना चाहेंगे क्योंकि यह कप्तान के रूप में उनकी विरासत का शानदार अंत होगा. भारत ने पिछले साल उनकी कप्तानी में सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई थी. कोहली तो एक बड़ी पारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है और अगर लीसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्म अप मैच में उनके फार्म को देखा जाए तो वो जेम्स एंडरसन और कंपनी के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार हैं.
हनुमा विहारी: भरोसेमंद विहारी एक बार फिर टीम में अपना एक बड़ा योगदान देना चाहेंगे. वो मध्य क्रम में टीम को एक मजबूती देने का काम करते हैं और देर तक क्रीज में बने रहने का गुण लेकर आते हैं.
ऋषभ पंत: अगर गेंदबाज इस मैच में अपना दबदबा बनाते हैं तो पंत अपनी आक्रामक शैली से उस दबदबे को शांत कर सकते हैं. अगर पंच चल जाते हैं तो इससे मैच में बड़ा अंतर पैदा हो सकता है.
रविचंद्र अश्विन: पिछले कुछ समय से अश्विन विदेशी जमीन पर काफी असरदार साबित हुए हैं. एक मैच विनर के तौर पर ये उनके लिए खुद को साबित करने का एक और मौका हो सकता है.
शार्दुल ठाकुर: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को एक लंबी बैटिंग लाइन अप की जरूरत है और शार्दुल टीम के लिए वो काम कर सकते हैं. पीच में गेंद को घुमाने की काबिलियत भी महत्वपूर्ण होगी.
मोहम्मद शमी: भारत से सबसे ज्यादा संतुलित गेंदबाज को टीम के लिए कुछ विकेट चटकाने होंगे. अगर शमी चल पड़ते हैं तो जो रूट और उनकी टीम के लिए ये बड़ी मुसीबत होगी.
जसप्रीत बुमराह: कप्तान के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी लेकिन बमराह ही वो खिलाड़ी हैं जो ये करने में आनंद लेंगे. इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के खिलाफ उनके तेज गेंदों की धार असरदार साबित हो सकती है.
मोहम्मद सिराज: आईपीएल में सिराज फॉर्म में नजर नहीं आए लेकिन भारत के लिए उनका प्रदर्शन अलग रहता है. उमेश यादव की जगह उन्हें रखना अनुभवी गेंदबाज के साथ सख्ती होगी लेकिन सिराज टेस्ट में अपने लाइन और लेंथ के साथ ज्यादा सटीक हैं.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe