India Predicted XI: पांचवें टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव संभव, ऐसा बन रहा समीकरण

India Predicted XI: बता दें कि भारत की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल और इशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में किशन की जगह खेलने वाले जितेश शर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India vs Australia probable playing XI

India Predicted XI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 सीरीज जीतने में सफल हो गई है. अब एक मात्र टी-20 मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी. सीरीज का आखिरी टी-20 मैच बेंगलुरु में (IND vs AUS 5th T20I) आज खेला जाने वाला है. सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावनाएं हैं. पांचवें मैच में भारतीय इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. बता दें कि सुंदर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज का भी हिस्सा हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले सुंदर को अभ्यास के तौर पर आजके मैच में उतार सकता है. ऐसे में अक्षर पटेल को आज बेंच पर बैठना होगा. वैसे, पटेल ने पूरे सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया था. 

यह भी पढ़ें: 'Ind vs Aus 5th T20I: प्रबंधन की नजर 4-1 स्कोर पर ही नहीं, बल्कि खास कारण के चलते इन 2 खिलाड़ियों पर भी

Advertisement

वहीं, शिवम दुबे भी पूरे सीरीज के दौरान अबतक बेंच पर बैठे हैं. हो सकता है कि आज रिंकू सिंह को आराम देकर शिवम को इलेवन में शामिल किया जाए. लेकिन इसकी संभावनाएं बेहद ही कम बन रही है 

Advertisement

संभावित भारतीय इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

Advertisement

बता दें कि भारत की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल और इशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में किशन की जगह खेलने वाले जितेश शर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने अभी तक सात विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया है. उसकी टीम जीत के साथ सीरीज का अंत करके स्वदेश लौटना चाहेगी.

Advertisement

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा