India Predicted XI 3rd T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd T20I) के खिलाफ दोनों टी-20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अबतक खेले गए तीनों टी-20 मैचों में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. बल्लेबाज और गेंदबाजी में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी है. अब तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त बना सकती है. इसके लिए क्या तीसरे टी-20 में भारतीय इलेवन में बदलाव होंगे.
यह भी पढ़ें: 'IPL 2024 Auction: रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, हार्दिक पंड्या की हुई 'घर' वापसी
वैसे, सूर्या विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही आज भी मैदान पर उतरना पसंद करेंगे. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे. वैसे, टीम की इलेवन में केवल एक ही जगह है जहां टीम मैनेजमेंट बदलाव के बारे में सोच सकता है और वह है वाशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल की जगह टीम में लाने का. हालांकि अक्षर पटेल ने दूसरे टी-20 में अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाया था और 25 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे थे. लेकिन यदि टीम मैनेडजमेंट सुदंर को आजमाना चाहता है तो सिर्फ यही एक जगह है जहां बदलाव हो सकते हैं.
इसके अलावा इस समय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है. बता दें कि दूसरे टी-20 में भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया था. जायसवाल ने 53 रन, गायकवाड़ ने 58 रन और ईशान किशन ने 52 रन बनाए थे. ऐसा पहली बार हुआ था जब टी-20 इंटरनेशनल में भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. यानी भारतीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं.
तीसरे टी-20 में भी ओपनर के तौर पर जायसवाल और गायवाड़ नजर आएंगे. तीसरे नंबर पर ईशान किशन, चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव तो वहीं पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने उतरेंगे. बता दें कि दूसरे टी-20 में रिंकू सिंह को तिलक से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था जो सफल रणनीति साबित हुई थी. ऐसे में परिस्थिति के हिसाब से तीसरे टी-20 में भी रिंकू की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकते हैं.
ऑलराउंडर के तौर पर अक्षऱ और सुंदर में से किसी एक को आजके मैच में मौका मिलेगा. वहीं, रवि बिश्नोई बतौर स्पिनर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यानी आवेश खान (Avesh Khan) को आज भी बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है.
तीसरे टी20 के लिए भारतीय इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा