India Predicted Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम, ऐसा बन रहा है पूरा समीकरण, जानें संभावित खिलाड़ी, पूरा शे़ड्यूल

India tour of South Africa, 2023-24: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम 3 टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India Predicted Squad: कौन करेगा टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी

India tour of South Africa, 2023-24: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम 3 टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा दिसंबर 10 से शुरू होगा. ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान करने वाली है. बता दें कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे. तो वहीं रोहित शर्मा को लेकर अभी कंफर्म नहीं हुआ है. वैसे, यह उम्मीद की जा रही है कि रोहित भी वनडे औऱ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों दिग्गज टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहने की बात सामने आ रही है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम कैसी होगी. इसको लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: '"220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को.." ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई गलती

Advertisement

हार्दिक चोटिल , कौन करेगा टी-20 में कप्तानी
हार्दिक पंड्या को लेकर कोई अपडेट नहीं. वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे. क्या हार्दिक फिट हैं. यदि हार्दिक पंड्या फिट नहीं रहे तो टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी कौन करेगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. ऐसे में यदि हार्दिक का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं होता है तो सूर्या ही टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. वैसे, रोहित का टी-20 सीरीज में खेलना अभी कंफर्म नहीं है.

Advertisement

टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

Advertisement

वनडे और टेस्ट सीरीज में कौन होगा कप्तान
उम्मीद की जा रही है कि वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध रह सकते हैं. बता दें कि इस समय रोहित शर्मा लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं. ऐसे में भले ही रोहित का टी-20 सीरीज में खेलना कंफर्म नहीं है लेकिन वनडे और टेस्ट सीरीज में वो एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

संभावित वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , ईशान किशन, ,सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव

संभावित टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और केएस भरत

भारत vs साउथ अफ्रीका पूरा शेड्यूल (india vs south africa Series Match Schedule)

T20 सीरीज

भारत Vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन

भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा

भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

ODI सीरीज शेड्यूल

भारत Vsसाउथ अफ्रीका, पहला वनडे, 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, 19 दिसंबर, जीकेबरहा

भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे, 21 दिसंबर, पार्ल

टेस्ट सीरीज शेड्यूल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor के बीच भारत का पाकिस्तान को Final Ultimatum