IND vs ENG: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय XI को लेकर लिया चौंकाने वाला फैसला, जानें पूरी टीम

India playing XI: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम आजके मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय इलेवन को लेकर रोहित ने चौंकाने वाला फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
India Playing XI: भारतीय प्लेइंग इलेवन

India Playing XI: लखनऊ में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG World Cup) के बीच मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. रोहित ने टॉस हारने के बाद कहा कि, "हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. इस वर्ल्ड कप में हमने चेस करते हुए अच्छा परफॉर्मेंस किया है. यह एक अच्छी पिच है,  अच्छा खेलना भी महत्वपूर्ण है. हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है." आजके मैच में भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. 

दरअसल, इस मैच से पहले कहा जा रहा था कि लखनऊ में आज भारतीय इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. और अश्विन को शायद मौका मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. रोहित ने सीधे कहा कि, यह पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार लग रही है. इसलिए शायद कप्तान रोहित ने इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं.

वहीं, टॉस जीतने के बाद जोस बटलर ने कहा कि, "हम आज पहले गेंदबाजी करेंगे. कुछ खास नहीं, यह एक सहज निर्णय है. यह एक अच्छा अवसर है और उम्मीद है कि आज हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. आज हम एक अच्छा खेल खेलना चाहते हैं.  हमने इस वर्ल्ड कप में अपने साथ न्याय नहीं किया है, आज हम पूरे दम के साथ खेलना चाहते हैं."

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections में AAP के Vote Bank में सेंध लगाती दिख रही Congress | Data Centre
Topics mentioned in this article