India Playing XI: शमी ने लिट्टन दास को किया आउट, बांग्लादेश का गिरा पहला विकेट

India Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय इलेवन में 5 बदलाव हुए हैं कोहली को आजके मैच में रेस्ट दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India Playing XI: भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव

India Playing XI for Bangladesh: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप सुपर फोर चरण के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. फाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए पांच बदलाव किये है.  तिलक वर्मा वनडे टीम में डेब्यू करेंगे जबकि XI में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शारदुल ठाकुर की वापसी हुई है. विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया गया है.बांग्लादेश के लिए तंजिम शाकिब पदार्पण कर रहे है. SCORECARD

यह भी पढ़ें:

"SL vs PAK: आखिरी गेंद पर जीत और हार के बीच में फंस गया था श्रीलंका, रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में ऐसे पलटी बाजी, Video

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. आज देखना है कि भारतीय टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी किस तरह का परफॉर्मेंस आज करते हैं. 

दूसरी ओर एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाना है. फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच भिडंत होगी. दरअसल, श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. (भाषा इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon |Bangladesh Violence: सड़कों पर जनसैलाब..कहीं आग कहीं उबाल
Topics mentioned in this article