IND vs NZ Playing 11: गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, राजकोट वनडे में आयुष बडोनी और नितीश कुमार रेड्डी में से इस खिलाड़ी को दिया प्लेइंग XI में मौका

IND vs NZ, 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है. भारत ने पहला वनडे मैच 4 रन से जीत लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs New Zealand, 2nd ODI Playing-11: शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला

IND vs NZ Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस डीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.बता दें कि भारतीय इलेवन में वाशिंगटन सुंदर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. टॉस हारने के बाद कप्तान गिल ने कहा, "हम पहले बैटिंग करते, कल ओस नहीं थी. पिच थोड़ी धीमी हो सकती है. जब मैं वहां बैटिंग कर रहा था तो मुझे बहुत कॉन्फिडेंट महसूस हो रहा था. उम्मीद है यह एक बड़ा स्कोर होगा. उन्होंने काफी अच्छी शुरुआत की, बीच के ओवरों में तेज गेंदबाजों का विकेट लेना बहुत कम होता है. वाशिंगटन की जगह नीतीश इलेवन में आएंगे.दूसरी ओर न्यूजीलैंड की इलेवन में भी एक बदलाव हुआ है, न्यूजीलैंड की इलेवन में जेडन लेनोक्स को शामिल किया गया है जो अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. 

भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजालैंड प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन

भारत सीरीज में 1-0 से आगे 

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है.वहीं दूसरा वनडे मैच राजकोट में आज खेला जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
17 हजार थानों और पुलिस के लिए सिरदर्द बने गायब मासूम बच्चे 2 युवकों ने कैसे ढूंढ निकाले