IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारतीय प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह

India Playing XI: भारत के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer India Playing XI) ने भारतीय इलेवन का ऐलान किया है. वसीम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर 11 ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जो पहले टी-20 में भारतीय इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India's predicted playing XI

IND vs SL India Playing XI by Wasim Jaffer: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाने वाला है. पहले टी-20 से पहले भारत के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer India Playing XI) ने भारतीय इलेवन का ऐलान किया है. वसीम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर 11 ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जो पहले टी-20 में भारतीय इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं, वसीम ने ओपमर के तौर पर गिल और जायसवाल को चुवना है. नंबर 3 पर वसीम की पसंद ऋषभ पंत बने हैं. वहीं, नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को रखा है, इसके अलावा नवसीम ने ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय इलेवन में शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को भी जगह दी है. वहीं, भारतीय पूर्व ओपनर ने अक्षर पटेल को भारतीय इलेवन में रखने की वकालत की है 

इसके अलावा पूर्व भारतीय दिग्गज ने रवि बिश्नोई को बतौर स्पिनर इलेवन में रखा है तो वहीं तेज गेंदबाज के लिए वीसम ने अर्शदीप सिह और मोहम्मद सिराज को जगह दी है .बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है, 

Advertisement

वसीम जाफर द्वारा प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच पल्लेकेले  में खेला जाने वाला है, तीनों मैच पल्लेकेले  स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 29 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 19 मैचों में जीत और 9 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है .एक मैच का परिणाम नही आया है. पिछले साल 2023 में दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था. 

Advertisement

 भारतीय स्क्वॉड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद, शिवम दुबे.

Advertisement

श्रीलंका का स्क्वॉड

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना,बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चामिंडु विक्रमसिंघे. 

Featured Video Of The Day
Top 10 News of 30 March: दिल्ली में प्रदुषण पर प्रहार, 70 लाख पेड़ लगाएगी सरकार | Delhi News
Topics mentioned in this article