'मैच को रद्द करने का...', किन खिलाड़ियों ने खेलने से किया इनकार कि IND vs PAK मैच हो गया रद्द

World Championship Of Legends 2025: इंडिया लीजेंड्स और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडिया लीजेंड्स और पाकिस्तान लीजेंड्स का मैच हुआ रद्द
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला चौथा मुकाबला रद्द कर दिया गया है.
  • कई प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान लीजेंड्स के खिलाफ खेलने से राजनीतिक और सामाजिक कारणों से इनकार किया था.
  • हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मैच में भाग लेने से मना किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

World Championship Of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के चौथे मुकाबले में आज (20 जुलाई) इंडिया लीजेंड्स की भिड़ंत पाकिस्तान लीजेंड्स के साथ थी. मगर इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि देश के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों ने पाकिस्तान लीजेंड्स के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

इन बड़े खिलाड़ियों ने खेलने से किया माना 

भारत-पाकिस्तान भिड़ंत पर आलोचनाओं को देखते हुए जिन बड़े खिलाड़ियों ने खेलने से मना किया. उसमें पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ-साथ पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना और ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है. 

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने होने वाली थी भारत और पाक की टीम 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होने वाली थी. मगर फैंस इस मुकाबले के खिलाफ थे. वह लगातार पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच की आलोचना कर रहे थे. जिसके बाद खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अंततः बोर्ड को झुकना पड़ा और दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया.

Advertisement

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की तरफ से साझा किए गए एक पोस्ट में बताया गया है, 'डब्ल्यूसीएल में हम सदैव क्रिकेट को संजोते और पसंद करते आए हैं. हमारा हमेशा से एक मात्र उद्देश्य क्रिकेट प्रेमियों को कुछ अच्छे और खुशी भरे पल देना रहा है. इस साल पाकिस्तान की हॉकी टीम के भारत आने और हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के बाद हमने डब्ल्यूसीएल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को जारी रखने का विचार किया. हालांकि, हमें एहसास हुआ कि इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और उनके विचारों को उग्र किया. हमने अनजाने में भारतीय दिग्गजों को जिन्होंने अपने देश को गौरवान्वित किया है, उन्हें असहज कर दिया. हमने अपने उन ब्रांडों को भी प्रभावित किया जिन्होंने पूरी तरह से खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था. इसलिए हमने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द करने का फैसला लिया है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 4th Test: ओल्ड ट्रैफर्ड में नौ टेस्ट मैच खेल चुकी है टीम इंडिया, जिसमें एक भी नहीं मिली जीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syria Violence: सीरिया में हिंसा का खौफनाक VIDEO, करीब 900 लोगों की गई जान, Israel की भी Entry
Topics mentioned in this article