"भारत पहले से ही फाइनल में है..." टीम इंडिया के WTC में पहुंचने को लेकर इस दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत की जीत टीम इंडिया को WTC फाइनल में पहुंचा देगी. मैच अगर ड्रॉ भी रहता है तो भी भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के पूरे-पूरे आसार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीम इंडिया के WTC में पहुंचने को लेकर इस दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत की जीत टीम इंडिया को WTC फाइनल में पहुंचा देगी. मैच अगर ड्रॉ भी रहता है तो भी भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के पूरे-पूरे आसार हैं. लेकिन अगर भारत इस मैच को हार जाता है तो रोहित एंड कंपनी को श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के रिज़्ल्ट पर डिपेंड रहना पड़ेगा. ऐसे में भारत के लिए जीतना अहम है. लेकिन .यहां पर एक पूर्व क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्हें पहले से ही यकीन है कि भारत ऑलरेडी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में है. उन्होंने ये भविष्यवाणी कर दी है कि "मुझे लगता है कि भारत फाइनल में पहुंच जाएगा. मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को परेशान करने में सक्षम है. इसलिए, मेरा मानना ​​है कि भारत पहले से ही फाइनल में है.  


संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि , “यह एक शानदार शुरुआत थी और हम वहीं मैदान पर थे, शुरुआत में वाइब का अनुभव कर रहे थे. इस टेस्ट मैच के लिए बहुत कुछ चल रहा था. यह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक में खेला जा रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, "जब लोग इतनी बड़ी संख्या में होते हैं तो यह एक शानदार फीलींग होती है, ग्राउंड की हर सीट बुक होती है. मुझे लगता है कि भारत वहां पहुंच जाएगा. मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को परेशान करने में सक्षम है. इसलिए, मेरा मानना ​​है कि भारत पहले से ही फाइनल में है. लेकिन, आप जानते हैं कि आपको आधिकारिक तौर पर वहां पहुंचना है. तो थोड़ा स्ट्रेस तो है..

Advertisement

मांजरेकर ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि, "साथ ही श्रृंखला जिस तरह से लटकी हुई है और ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में जिस तरह से शानदार वापसी की है वो वाकई शानदार रहा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
CBSE 2025 Results Out: 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी | Breaking News