इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि भारत को चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकल्प मिल गया है. पिछले दिनों कार दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत फिलहाल चोट से उबरने की प्रक्रिया में जुटे हैं. और यह भी साफ है कि न केवल दिल्ली कैपिटल्स बल्कि टीम इंडिया (Team India) को उनकी खासी कमी खली है. पीटरसन ने एक इंग्लिंश अखबार के लिए लिखे कॉलम में कहा कि पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा एक स्पेशल टैलेंट है. और अगर पंत के लंबे समय तक वापसी की उम्मीद नहीं है, तो भारत जितेश को मौका देने के बारे में सोच सकता है.
पीटरसन ने लिखा कि भारत के पास पंत का विकल्प जितेश शर्मा के रूप में है, जो एक स्पेशल टैलेंट है. मैं सोचता हूं कि इस खिलाड़ी में क्षमता है, जो पंत के लंबे समय तक बाहर रहने पर उनकी जगह ले सकता है. जितेश की तारीफ करते हुए पीटरसन ने हाल ही में उनके द्वारा खेली गयी सात गेंदों में 25 रन की पारी का जिक्र किया. इस पारी में पंजाबी विकेटकीपर ने शनिवार को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में चार छक्के जड़े थे.
वैसे जितेश शर्मा पिछले साल से ही फिनिशर के रूप में तारीफ बटोर रहे हैं. जितेश ने बतौर विकेटकीपर अपने पहले ही सीजन में 163.34 के स्ट्राइक-रेट से रन बटोरे थे. इस साल भनुका राजपक्षे और जॉनी बैर्यस्टो के टीम में न होने से उन्हें प्रोन्नत किया गया, लेकिन नए ऑर्डर पर भी जितेश ने दिखाया कि वह किसी भी क्रम पर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं.
पीटरसन ने कॉलम में इसके अलावा फिर से नए रूप में दिखने वाले अनुभवी फैफ डु प्लेसी और अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने लिखा कि यह देखना बहुत शानदार है कि उम्रदराज खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं. अनुभवी खिलाड़ियों के बारे में काफी कुछ कहा जात है, लेकिन ये वे खिलाड़ी हैं, जो नयी ट्रिक सीख रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi