ICC U-19 WC 2022: भारतीय अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

भारतीय अंडर-19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पहुंचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय अंडर-19 टीम
एंटिगुआ:

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीते बुधवार को भारतीय अंडर-19 टीम (India National Under‑19 Cricket Team) और ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम (Australia National Under‑19 Cricket Team) के बीच एंटिगुआ स्थित कूलीज क्रिकेट ग्राउंड (Coolidge Cricket Ground) में खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 96 रनों से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 

कूलीज में इस बड़ी जीत के अलावा टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए लगातार चार बार क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. टीम इंडिया ने सर्वप्रथम साल 2000 में फाइनल का टिकट कटाया था. 

U-19 WC: यश धुल ने दिखाया हिरोगिरी, लगाया ऐसा लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद- Video

इसके पश्चात् टीम साल 2006, साल 2008, साल 2012, साल 2016, साल 2018, साल 2020 और अब साल 2022 में भी फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही है. टीम इंडिया ने इस दौरान साल 2000 एवं साल 2008, साल 2012 और साल 2018 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया, जबकि उसे साल 2006, साल 2016 और साल 2020 में फाइनल मुकाबले में मायूसी हाथ लगी. 

बता दें आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आगामी पांच फरवरी को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ है. भारतीय युवा अगर इस मुकाबले में विपक्षी टीम को शिकस्त देने में कामयाब होते हैं तो यह टीम इंडिया की पांचवीं आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब होगी.

इस बार IPL की नीलामी में एक मंत्री भी बिकाऊ...

. ​

Featured Video Of The Day
Meerut Family Murder BREAKING: दो दिन से गायब था पूरा परिवार, घर में ही मिले पांचों के शव | UP News
Topics mentioned in this article