Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने बनाया महारिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा

Smriti Mandhana Script History: स्मृति मंधाना अब महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई है. स्मृति मंधाना ने 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 142 पारियों में 30 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Women vs West Indies Women, Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली

Smriti Mandhana Most Women T20I fifties: भारत और वेस्टइंडीज के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी पर तीन महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रिचा घोष और स्मृति मंधाना का तूफान देखने को मिला, जिसके दम पर भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. यह भारत का महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत के लिए  स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि रिचा ने 21 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. स्मृति मंधाना ने अपनी इस पारी के दौरान एक नहीं बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक अर्द्धशतक

स्मृति मंधाना अब महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई है. स्मृति मंधाना ने 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 142 पारियों में 30 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले मंधाना न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थीं. सूजी बेट्स ने 171 मैचों की 168 पारियों में 29 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है. जबकि लिस्ट में तीसरे स्थान पर बेथ मूनी हैं, जिन्होंने 106 मैचों की 100 पारियों में 25 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय रन

स्मृति मंधाना के लिए यह साल काफी यादगार रहा है और भारतीय कप्तान ने इस साल 23 मैचों की 21 पारियों में 763 रन बनाए हैं. मंधाना ने इस साल  8 अर्द्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रनों का रहा है. स्मृति मंधाना महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गई है.

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर चमारी अट्टापट्टू हैं, जिन्होंने इसी साल 21 मैचों की 21 पारियों में 720 रन बनाए हैं. वहीं यूएई की ईशा ओज़ा तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 20 मैचों की 20 पारियों में 711 रन बनाए हैं. वहीं चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं, जिन्होंने 2023 में 14 मैचों में 700 रन बनाए थे.

बता दें, वेस्टइंडीज की टीम अभी भारत के दौरे पर है, जहां तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उसे 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि सीरीज के दूसरे मैच में उसने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी अहम है. इस टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन महिला वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल के तहत किस देश में खेलेगा भारत? कब शुरू होगा टूर्नामेंट, ICC ने दिया ये जवाब

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "मैं उसे इस तरह से नहीं जाने देता..." अश्विन के संन्यास को लेकर कपिल देव ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: SCO Summit में पीएम मोदी-जिनपिंग वार्ता पर MEA ने क्या कुछ कहा?
Topics mentioned in this article