अब यह तो आप जानते ही हैं कि विंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली टी20 मैचों की तीन मैचों की सीरीज से उप-कप्तान उप-कप्तान केल राहुल और अक्षर पटेल बाहर हो चुके हैं. जब केएल राहुल चोट के कारण वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे, तो सवाल यह था कि टीम का उप-कप्तान कौन होगा. लेकिन भारतीय टीम ने तीनों ही मुकाबले बिना उप-कप्तान के खेले और अब जब आज वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद उनके सीरीज से बाहर होने की खबर आयी, तो राष्ट्रीय चयन समिति ने उप-कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया.
जहां, वॉशिंगटन सुंदर की जगह सेलेक्टरों ने लेफ्टी स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में जगह दी है, तो अब भारतीय टी20 टीम को नया उप-कप्तान भी मिल गया है. और इस फैसले से बीसीसीआई ने भविष्य के रोडमैप के संकेत भी दिए हैं. चोटिल केएल राहुल की जगह अब विकेटकीपर ऋषभ पंत विंडीज के खिलाप रोहित के डिप्टी की भूमिका निभाएंगे.
यह है सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शारदूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटे, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा और कुलदीप यादव
VIDEO: जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल