IND vs WI ODI: युवराज ने इन चार खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन का किया स्वागत, ट्विटर पर बोले कि...

IND vs WI ODI: अब जब हार्दिक पंड्या बाहर हैं और ओपनर से नंबर छह बनाए गए वेंकटेश अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चले, तो राष्ट्रीय चयन समिति ने अब फिनिशर का रोल निभाने के लिए बड़ौदा से राजस्थान शिफ्ट कर गए दीपक हूडा को वनडे टीम में लिया है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज फरवरी 6 से
  • वनडे सीरीज में खेले जाएंगे तीन मुकाबले
  • बाद में तीन टी20 मैच भी होंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

IND vs IND: विंडीज के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है. इन टीमों पर प्रतिक्रिया आ रही है क्योंकि कुछ खिलाड़ी रह गए, तो कुछ चौंकाने वाले चयन हुए हैं. अब पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए टीम में हुए चार चयन का स्वागत किया  है. ये चार खिलाड़ी दोनों ही टीम का हिस्सा हैं. और जैसे ही यह खबर युवराज तक पहुंची, तो उन्होंने खिलाड़ियों के नाम का जिक्र करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से इन चयन को सराहा. युवराज ने लिखा, कुलदीप, वॉशिंगटन दीपक हूडा और ऋतुराज ये वो नाम हैं, जो टीम में चयन के ज्यादा हकदार हैं. युवराज ने अपने ट्वीट को इन खिलाड़ियों के अकाउंट से भी साझा किया. 

यह भी पढ़ें: चोपड़ा ने कहा-समद और  मलिक के लिए 8 करोड़ खर्च करना मेरी समझ से बाहर, बताई वजह

कुलदीप यादव ने पिछले साल आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टीम का प्रतिनिधित्व किया था, तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर पिछले काफी समय चोट के कारण टीम इंडिया से दूर रहने के बाद अब दोनों फौरमेटों में चयनित किए गए हैं. इसका अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने सेलेक्टरों को वनडे में जगह देने पर मजबूर किया. हालांकि, हैरानी की बात यह रही कि इस बेहतरीन बल्लेबाज को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई. 

वहीं, अब जब हार्दिक पंड्या बाहर हैं और ओपनर से नंबर छह बनाए गए वेंकटेश अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चले, तो राष्ट्रीय चयन समिति ने अब फिनिशर का रोल निभाने के लिए बड़ौदा से राजस्थान शिफ्ट कर गए दीपक हूडा को वनडे टीम में लिया है, जो अपने बड़े-बडे़ शॉटों के लिए जाने जाते हैं. 

यह भी पढ़ें:   विंडीज के पूर्व कप्तान ने रोहित को धोनी के बराबर कप्तान करार दिया

टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट होकर वनडे और टी20 फौरमेटों में कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं. पहले वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी. पहला मुकाबला फरवरी छह को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वनडे के बाद टी20 सीरीज के सभी तीन मुकाबले ईडेन गॉर्डन में खेले जाएंगे. 

Advertisement

VIDEO: First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

Featured Video Of The Day
Operation Sindhu: भारत ने तोड़ी पाकिस्तान की आर्थिक कमर, 80% खेती बर्बाद, GDP पर 25% की चोट