India vs West Indies 1st ODI: भारत ने पहले वनडे में विंडीज को 5 विकेट से हराया, इशान किशन का अर्धशतक

IND vs WI: बीच में गिरे विकेटों के बीच कभी भी नहीं लगा कि भारत के लिए किसी भी लिहाज से कोई मुश्किल थी. कप्तान रोहित शर्मा (12) और रवींद्र जडेजा (16) नाबाद रहे. और इससे भारत ने सिर्फ 22.5 ओवरों में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India vs West Indies 1st ODI: इशान किशन ने मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया
बारबाडोस:

West Indies vs India, 1st ODI: टेस्ट टीम में मेजबानों को 1-0 से धोने के बाद टीम रोहित मेजबान विंडीज के खिलाफ वीरवार से बारबडोस में शुरू हुई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने विंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. जीत के लिए मिले बहुत ही आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए  भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब टेस्ट सीरीज से ही संघर्ष कर रहे शुभमन गिल (7) सस्ते में ही आउट हो गए, तो सूर्यकुमार यादव (19) और हार्दिक पांड्या (5) भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके, लेकिन एक छोर पर इशान किशन (52) ने मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया. और उनकी पारी ने आसान लक्ष्य को कहीं आसान बना दिया. यही वजह रही कि बीच में गिरे विकेटों के बीच कभी भी नहीं लगा कि भारत के लिए किसी भी लिहाज से कोई मुश्किल थी. कप्तान रोहित शर्मा (12) और रवींद्र जडेजा (16) नाबाद रहे. और इससे भारत ने सिर्फ 22.5 ओवरों में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. चार विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

विंडीज vs भारत 1st ODI SCORE

मैच के पहले सेशन में भारतीय बॉलरों ने दुनिया भर को दिखाया कि क्यों वेस्टइंडीज की टीम इस साल खेले जाने वाले World Cup 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. पारी के तीसरे ही ओवर में कायले मायर्स को हार्दिक ने क्या आउट किया कि मेजबान बल्लेबाजों का नियमित अंतराल पर पवेलियन लौटना शुरू हो गया. खासकर स्पिनरों के अटैक पर आते ही विंडीज बल्लेबाजों ने मानो हथियार डाल दिए. लगातार गिरते विकेटों के बीच एक छोर पर विंडीज कप्तान शाई होप (43 रन) ने कुछ देर जरूर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर एलिक अथांजे (22) दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहे, जो चंद पल उनका साथ दे सके.

और एक बार जब कुलदीप यादव अटैक पर आए, तो फिर यहां से विंडीज की पारी को सिमटने में देर नहीं लगी.  कुलदीप ने सिर्फ तीन ओवरों में 6 रन देकर चार विकेट चटकाए, तो रवींद्र जडेजा ने भी तीन विकेट लिए. भारत ने इस मैच में चार पेसरों को इलेवन में जगह दी, लेकिन जादू जडेजा और कुलदीप का चला, जिन्होंने मिलकर 7 विकेट बांटते हुए विंडीज का ऐसा हाल किया कि मेजबान टीम कोटे के आधे ओवर भी नहीं खेल सकी. और 23 ओवरों में 114 रनों पर ढेर हो गई.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

विंडीज: 1. शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर) 2. कायले मायर्स 3. ब्रैंडन किंग 4. एलिक अथांजे 5. शिमरोन हेटमायर 6. रोवमैन पोवेल 7. रोमारियो शेफर्ड 8. यानिक कैरिया 9. डोमिनिक ड्रैक्स 10. जेडेन सेल्स 11. गुडाकेश मोटी

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली, 4. इशान किशन 5. हार्दिक पांड्या 6. सूर्यकुमार यादव 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. उमरान मलिक 11. मुकेश कुमार
 

West Indies vs India, 1st ODI Live Cricket Score



Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच PM Modi ने 3 देशों के दौरे को रद्द किया | Operation Sindoor