वेस्टइंडीज को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ने भारतीय टीम को दी चेतावनी, इस खिलाड़ी से बचकर .."

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. भारत का पहला वनडे मैच 6 फरवरी से शुरू होगा. भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेस्टइंडीज को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ने भारतीय टीम को दी चेतावनी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सैमी ने भारतीय टीम को दी चेतावनी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा 3 वनडे और 3 टी-20 मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. भारत का पहला वनडे मैच 6 फरवरी से शुरू होगा. भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज खेलेगी. भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने रिएक्ट किया है. अपनी कप्तानी में दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतानेवाले सैमी ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है. सैमी ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा है कि आगामी सीरीज में भारत को पोलार्ड से बचकर रहना होगा. आगामी सीरीज के बारे में बात करते हुए सैमी (Darren Sammy) ने कहा कि भारत के लिये कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुआई वाली टीम के खिलाफ चीजें आसान नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि पोलार्ड की टीम को इसका फायदा उठाना चाहिए.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के चयन से गदगद हैं अजहरुद्दीन, बोले- बहुत ही होनहार खिलाड़ियों का..'

 वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पोलार्ड निश्चित रूप से भारत के खिलाफ मौकों का फायदा उठायेगा. वह इतने लंबे समय से भारत में खेल रहा है और वह परिस्थितियों को बखूबी जानता है. ''

U-19 WC: गेंदबाज ने बल्लेबाज को धोखा देकर किया रन आउट, देखकर युवराज भड़के, बोले- बेहद घटिया..देखें Video

Advertisement

सैमी ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में हमें कुछ नयी प्रतिभायें देखने को मिली। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज भारत में अच्छा कर सकता है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से पिछली वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा जिससे पहले टेस्ट सीरीज में भी टीम 1-2 से हार गयी थी. यह पूछने पर कि वेस्टइंडीज के लिये क्या यह चीज फायदेमंद रहेगी तो सैमी ने कहा, ‘‘भारत हमेशा अपनी सरजमीं पर मजबूत रहा है और कुछ बेहतरीन वनडे खिलाड़ियों की बदौलत टीम मजबूत होगी. ''

Advertisement

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम
कायरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन. बोनर, डैरेन ब्रावो, शेमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर

Advertisement

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brahmos Missile: भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, Lucknow में ब्रह्मोस यूनिट शुरू |NDTV India