IND vs WI, 3rd T20: आज 44 रन बनाते ही इस महा रिकॉर्ड पर होगा 'हिटमैन' रोहित शर्मा का कब्जा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज 44 बनाते ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज कोलकाता (Kolkata) स्थित ईडन गार्डन (Eden Gardens) स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर टीम इंडिया के 34 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उपर टिकी रहेगी. 

दरअसल आज के मुकाबले में अगर शर्मा 44 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह न्यूजीलैंड के 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को पछाड़ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल गप्टिल पहले स्थान पर काबिज है, वहीं दूसरे स्थान पर देश के 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली स्थित हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के बाद शर्मा का नाम आता है. 

फायर हुए रिद्धिमान साहा, गांगुली और द्रविड़ से मिले सुझाव का खोला पोल

गप्टिल ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 112 मैच खेलते हुए 108 पारियों में 32.7 की एवरेज से 3299 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं. वहीं बात करें कोहली के T20 करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 97 मैच खेलते हुए 89 पारियों में 51.50 की एवरेज से 3296 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 अर्धशतक निकले हैं. 

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बात करें रोहित शर्मा के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक 121 मैच खेलते हुए 113 पारियों में 33.22 की एवरेज से 3256 रन बनाए हैं. शर्मा के बल्ले से इस दौरान चार शतक और 26 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. शर्मा का T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 118 रन है. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में विरोधियों पर बरसे Amit Shah, कहा- फिर से आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश | Hot Topic