IND vs WI 3rd T20 Match: कब, कहां होगा लाइव प्रसारण, डिटेल से जान लें

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज कोलकाता स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज कोलकाता (Kolkata) स्थित ईडन गार्डन (Eden Gardens) स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी चाहत एक और वाइटवॉश सीरीज पर होगी. वहीं विपक्षी टीम अब भी भारतीय दौरे पर अपनी पहली जीत के लिए प्रयासरत है. T20 इंटरनेशनल श्रृंखला से पहले मेहमान टीम को वनडे श्रृंखला में भी पराजय का मुंह देखना पड़ा था. टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में कैरेबियाई टीम को 3-0 से शिकस्त देते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. वहीं जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. तीसरे मुकाबले से पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. ऐसे में आज कैप्टन रोहित शर्मा कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं. बात करें तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले का देश में क्रिकेट प्रेमी कैसे लाइव लुत्फ उठा सकते हैं, तो उसका विवरण कुछ इस प्रकार है- 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा T20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा T20 मुकाबला कोलकाता स्थित इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा.

तीसरे T20 मुकाबले में कब आमने-सामने होगी भारत और वेस्टइंडीज की टीम?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा T20 मुकाबला 20 फरवरी यानी आज खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 

तीसरे T20 मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से शुरू होगा.

तीसरे T20 मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

तीसरे T20 मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देखने को मिलेगी.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, दीपक हुडा और कुलदीप यादव.

Advertisement

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर और रोमारियो शेफर्ड.

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

Featured Video Of The Day
Kazakhstan Plane Crash: Azerbaijan Plane Crash में Russia पर उठ रहे सवाल | Breaking News
Topics mentioned in this article