IND vs WI: तीसरे वनडे मुकाबले में इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, इस प्लेइंग XI के साथ मैदान में उतरेंगे कैप्टन रोहित!

वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अहमदाबाद:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आगामी शुक्रवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बस एक ही चाहत होगी वह है कैरेबियाई टीम को इस मुकाबले में भी शिकस्त देकर श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम करे. इसके अलावा कैप्टन शर्मा इस मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाहेंगे. ऐसे में बात करें तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है, तो वो कुछ इस प्रकार हो सकती है- 

रोहित शर्मा और शिखर धवन कर सकते हैं पारी की शुरुआत:

कोरोना से उबरने के बाद देश के 36 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. अफ्रीकी दौरे पर धवन ने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में जब धवन एक बार फिर से फिट हो चूके हैं तो कैप्टन शर्मा उन्हें आगामी मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतार सकते हैं. धवन अगर मैदान में उतरते हैं तो क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर धवन और रोहित की जोड़ी मैदान में खेलते हुए नजर आएगी.

IPL 2022: ऑक्शन से पहले RR के कप्तान संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, कही यह बात

मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका:

तीसरे वनडे मुकाबले में कोहली, राहुल, पंत और सूर्यकुमार यादव का खेलना कंफर्म नजर आ रहा है. इसके अलावा निचले क्रम में एक बार फिर दीपक हुड्डा मैच फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. बता दें पूर्व कप्तान विराट कोहली जारी श्रृंखला में अबतक रन बनाने में नाकामयाब रहे हैं, लेकिन उनके बल्लेबाजी प्रतिभा से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. 

Advertisement

वहीं दूसरे वनडे मुकाबले में राहुल ने नंबर चार पर 49 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने टीम को स्थिरता भी प्रदान की थी. ऐसे में एक बार फिर वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा नंबर पांच पर सूर्यकुमार यादव का खेलना कंफर्म नजर आ रहा है. उन्होंने जारी सीरीज में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके अलावा नंबर छह पर पंत और नंबर सात पर ऑलराउंडर की भूमिका में हुड्डा मैच को फिनिश करते हुए नजर आ सकते हैं. जारी सीरीज में हुड्डा ने अबतक डेब्यू करते हुए अपने बल्लेबाजी कौशल से सबको खुब प्रभावित किया है.

Advertisement

IND vs WI : धवन की वापसी के साथ भारत की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर होंगी

Advertisement

इन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कैप्टन शर्मा:

तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकते हैं. दरअसल अफ्रीकी दौरे पर तीसरे वनडे में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान खीचने वाले 29 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर को तीसरे वनडे मुकाबले में जगह मिल सकती है. इसके अलावा चहल की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की जगह युवा तेज गेंदबाज अवेश खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने अबतक अपने बेहतरीन गेंदबाजी से सबको खुब प्रभावित किया है. ऐसे में उन्हें अपना जौहर दिखाने के लिए तीसरे मुआबले में भी मैदान में उतारा जा सकता है. 

Advertisement

तीसरे वनडे के लिए इस प्रकार हो सकती है प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा.

मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!

. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति करेगी वापसी? CM Shinde से खास बातचीत | EXCLUSIVE