IND vs WI: वेंकटेश अय्यर के स्टाइलिश शॉट ने मचाई खलबली, भारतीय डग आउट में आया 'भूकंप', खिलाड़ी भागते दिखे- Video

IND vs WI 2nd T20I:दूसरे टी-20 में भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की जमकर तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेंकटेश अय्यर के इस शॉट ने जीता फैन्स का दिल

IND vs WI 2nd T20I:दूसरे टी-20 में भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की जमकर तारीफ की है. रोहित ने कहा कि टीम इंडिया के ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो बैट और बल्ले से बराबर योगदान देकर टीम के लिए अहम भूमिका निभाए. दरअसल दूसरे टी-20 में वेंकटेश ने 18 गेंद पर 33 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चौके औऱ एक छक्का शामिल रहा. अय्यर की विस्फोटक पारी के कारण ही आखिरी समय में तेजी सन रन बना पाने में सफल रहा और स्कोर को 186 रन पर ले जाने में सफल रहा. हालांकि दूसरे टी-20 में वेंकटेश से रोहित ने गेंदबाज नहीं कराई लेकिन मैच के बाद हिट मैन ने कहा कि वेंकटेश गेंदबाजी करना चाहते थे. रोहित को वेंकटेश का यह अंदाज काफी पसंद आया है. 

भारतीय टीम ने T20I में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी, PAK से भी तेज किया यह कारनामा

बता दें कि दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक कड़क शॉट खेला है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. दरअसल भारत की पारी के 16वें ओवर में अय्यर ने शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर फाइन लेग पर एक बेहतरीन चौका फ्लिक शॉट खेलकर लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

Advertisement

वीडियो में भारत की 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर अय्यर ने कॉटरेल की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला जो सीधे फाइन लेग बाउंड्री की ओर चौके के लिए गई. इस वीडियों में खास बात ये है कि डग आउट में बैठे सभी खिलाड़ी उनके शॉट को देखकर सहम से गए. दरअसल हुआ ये कि फाइन लेग बाउंड्री पर ही भारत का डग आउट था, जहां कई खिलाड़ी बैठे हुए थे. IND vs WI: कोहली के कारण रन आउट होने से बचे रोहित, फिर Virat ने पोलार्ड पर कसा तंज तो कप्तान की छूटी हंसी- Video

Advertisement

ऐसे में जब अय्यर ने यह शॉट मारा तो गेंद तेजी से डग आउट की तरफ गई, ऐसे में भारतीय खिलाड़ी गेंद से बचने के लिए एक दूसरे को टक्कर देते हुए बचते दिखे, इस क्रम में चहल गिर भी जाते हैं. सोशल मीडिया परयह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर मजे भी ले रहे हैं. खासकर चहल का रिएक्शन फैन्स को खूब भा रहा है.

Advertisement

Ranji Trophy 2022: 'बिहारी' ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ही बना दिया World Record, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Advertisement

आखिरी ओवर का रोमांच
बता दें कि वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 25 रन की दरका था.  भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर करवाने की जिम्मेदारी हर्षल पटेल को दी. इस युवा गेंदबाज ने अपने कप्तान की उम्मीद को बनाए रखा औऱ केवल 16 रन देकर भारत को जीत दिला दी. इसके बाद रोहित ने हर्षल को गले से लगा दिया. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Featured Video Of The Day
Mann Ki Baat 116th Episode: 5000 स्कूलों में NCC की सुविधा मन की बात में बोले PM Modi