टीम में शामिल होने के बाद पृथकवास पूरा कर चुके भारतीय उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले सोमवार को नेट सत्र के दौरान अभ्यास किया. यह टीम इंडिया के सदस्यों के लिए एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र था क्योंकि टीम ने एक दिन पहले ही मैच खेला था. भारतीय दल में कोविड-19 पॉजिटिव के कुछ मामले सामने आने के बाद अग्रवाल को टीम में जोड़ा गया था.
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी अभ्यास सत्र का हिस्सा थे. बीसीसीआई (BCCI) ने क्रिकेटरों की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘‘देखो यहां कौन हैं. तीनों टीम में शामिल हुए और आज अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया.''
IND vs WI 2nd ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण
भारत ने रविवार को सीमित ओवरों के नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में पहले एकदिवसीय में छह विकेट से जीत दर्ज की. तीन मैचों की इस श्रृंखला के दूसरे मैच में इस बात की संभावना है कि अग्रवाल रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे.
श्रृंखला के पहले मैच में रोहित ने ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ पारी का आगाज किया था.
U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया
.