IND vs WI, 2nd ODI: सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए टीम इंडिया ने मैदान में बहाया जमकर पसीना, आप देखें

रोहित सेना ने दूसरे वनडे मुकाबले से पूर्व संध्या पर मैदान में जमकर प्रैक्टिस की

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
अहमदाबाद:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला बुधवार यानी आज अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसका बस एक ही इरादा होगा वह है जीत हासिल कर जारी सीरीज पर अपना कब्जा जमाए. 

दूसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना भी बहाया है. दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार शाम की कुछ तस्वीरें अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सभी खिलाड़ी मैच से एक दिन पूर्व मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान हाल ही में T20 प्रारूप के बाद वनडे प्रारूप में भी कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नजर आए. 

आईपीएल में एंट्री करने के लिए वनडे क्रिकेट में चाल चल रहा है कैरेबियाई युवा ऑलराउंडर

शर्मा ने मैच से एक दिन पूर्व संध्या पर जमकर प्रैक्टिस की. इसके अलावा दूसरे वनडे मुकाबले से मैदान में उतरने के लिए तैयार केएल राहुल ने भी मैदान में हाथ आजमाया. इन खिलाड़ियों के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा जैसे अन्य खिलाड़ी भी मैदान में पसीना बहाते हुए नजर आए.

बता दें इस सीरीज का पहला मुकाबला बीते छह फरवरी को इसी मैदान पर खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को खेल के हर विभाग में मात दी. दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रही और 43.5 ओवरों में 176 रनों पर ऑल आउट हो गई.

मिताली राज ने कहा- न्यूजीलैंड में खेल मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी से मदद मिली

पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए 30 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) ही कुछ देर मैदान में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में कामयाब हो पाए. होल्डर ने पहले वनडे मुकाबले में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंद में चार छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में 31 वर्षीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 49 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

कैरेबियाई टीम द्वारा दिए गए 177 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 22 ओवर शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए 51 गेंद में 10 चौके और एक छक्का की मदद से 60 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने क्रमशः 34 एवं 26 रनों की निचलेक्रम मेंमहत्वपूर्ण पारी खेली.

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें

. ​

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire पर Dimple Yadav ने क्या कहा?