IND vs WI: कोहली के कारण रन आउट होने से बचे रोहित, फिर Virat ने पोलार्ड पर कसा तंज तो कप्तान की छूटी हंसी- Video

IND vs WI 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत ने शानदार खेल दिखाकर वेस्टइंडीज को 9 रन से हरा दिया. भारत की जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार परफॉर्मेंस किया और अपनी बल्लेबाजी के दौरान तेजी से 28 गेंद पर 52 रन बनाकर मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभाई

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कोहली ने लिए पोलार्ड से मजे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दूसरे टी-20 में भारत को मिली जीत
  • ऋषभ पंत बने मैन ऑफ द मैच
  • कोहली ने भी जमाया अर्धशतक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND vs WI 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत ने शानदार खेल दिखाकर वेस्टइंडीज को 9 रन से हरा दिया. भारत की जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार परफॉर्मेंस किया और अपनी बल्लेबाजी के दौरान तेजी से 28 गेंद पर 52 रन बनाकर मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभाई. पंत के 52 रन ने ही मैच में सारा फर्क पैदा कियाय पंत को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, कोहली ने 41 गेंद पर 52 रन बनाए. कोहली और पंत की पारी शाानदा रही. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने आखिर तक लड़ाई कर भारत को जीत दिला दी.भारत ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन ही बना पाया. भारत को इस मैच में जीत मिली और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल करने में सफल रहा. 

IND vs WI: भारत की जीत के बाद रोहित को भाया यह खिलाड़ी, अब हार्दिक पंड्या के लिए बज गई 'खतरे की घंटी'

कोहली का दिखा मजाकिया अंदाज, कप्तान रोहित की छूटी हंसी
अपनी बल्लेबाजी के दौरान विराट ने अर्धशतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. दरअसल जब कोहली 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रीज पर थे. उसी समय 8वें ओवर की तीसरी गेंद जो रोस्टन चेस ने फेंकी थी, उस गेंद पर कोहली ने सीधा शॉट मारा जो जाकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े रोहित को जाकर लगी, गेंद बल्लेबाज हिट मैन के शरीर पर लगते ही नॉन स्ट्राइक स्टंप की ओर जाने लगी. ऐसे में मौका देखकर गेंदबाज ने गेंद को पकड़ा और हिट मैन को रन आउट करने की कोशिश में अपनी हरकत दिखाई, हालाकि उस समय कर रोहित अपने क्रीज पर में वापस पहुंच गए थे. 

इसके बाद विराट ने वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Keiron Pollard) को देखते हुए तंज का और कहा,  'आप उसे (रोहित) इस तरह रन आउट नहीं कर सकते पॉली'. विराट की बात सुनकर कप्तान पोलार्ड हंसने लगे तो वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी हंसी छूट गई. फैन्स विराट के इस मजाकिया अंदाज को देखकर गदगद है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

Ranji Trophy 2022: 'बिहारी' ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ही बना दिया World Record, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस ने किया कोहली को बोल्ड
अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली स्पिनर चेस की गेंद पर बोल्ड हो गए. वे अब तक 30 अर्धशतक लगा चुके हैं. यह कोहली की यह टी20 इंटरनेशनल में 89वीं पारी है. कोहली का स्पिनर की गेंद पर बोल्ड होना फैन्स को निराश कर गया. 

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Featured Video Of The Day
Patna Breaking News: पटना के अटल पथ पर लोगों का भारी हंगामा, पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी पर किया हमला