IND vs SL T20 Series: टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका, चाहर के बाद यह स्टार क्रिकेटर भी हुआ बाहर

श्रीलंका के खिलाफ T20 श्रृंखला शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा टीम को सूर्यकुमार यादव के रूप में भी बड़ा झटका लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच कल से शुरू हो रहे तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल श्रृंखला शुरू होने से पहले दीपक चाहर (Deepak Chahar) बाहर हो गए थे. अब खबर आ रही है कि हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी श्रीलंका के खिलाफ खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. 

बता दें हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में दीपक चाहर गेंदबाजी करते वक्त घायल हो गए थे. इस दौरान भारतीय गेंदबाज को घायलावस्था में मैदान से बाहर ले जाया गया था. बताया जा रहा है कि चाहर के मांसपेशियों में खिंचाव आया है.

मैदान में क्षेत्ररक्षण के लिए बदनाम है पाकिस्तान, लेकिन PSL में इन दो खिलाड़ियों ने पकड़ा अबतक का सबसे हैरतअंगेज कैच, देखें Video

भारतीय टीम अभी इस बड़े झटके से उबर पाती उससे पहले एक और बुरी खबर निकलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रचंड फॉर्म में चल रहे 31 वर्षीय स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को हेयरलाइन फ्रैक्चर आई है. 

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला की शुरुआत कल से हो रही है. इसके पश्चात् इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 26 एवं तीसरा मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. 

ICC T20 WC 2022: यूएई और आयरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए कटाया टिकट

इसका मतलब दोनों टीमों के बीच खेली जानें वाली यह श्रृंखला महज चार दिनों में समाप्त हो जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई रही है कि बीसीसीआई शायद ही इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर अन्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल करे.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इस प्रकार है टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा को लगा डबल शॉक...

. ​

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Ayodhya-Prayagraj में एक साथ दिखा आस्था का कुंभ, देखिए NDTV की Ground Report