Shikhar Dhawan IND vs SL Series: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है. टी-20 और वनडे टीम के लिए दो अलग-अलग टीम चुनी गई है जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम गायब है. धवन के टीम में न चुने जाने के बाद ये कयास लगने लगे हैं कि उनका इंटरनेशनल करियर अब लगभग खत्म हो गया है. धवन को वनडे टीम में न चुनकर चयनकर्ता ने यह साफ कर दिया है कि वनडे सीरीज में रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी शुबमन गिल निभाएंगे.
ये भी पढ़े-
IND vs SL: इस वजह से ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिली किसी भी टीम में जगह
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
धवन नहीं कर पाए बांग्लादेश में बेहतरीन परफॉर्मेंस
इसी साल वनडे विश्व कप खेलना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने सोच-समझ कर वऩडे टीम का चयन किया है. जिसमें अब 37 साल के धवन फिट नहीं बैठते हैं. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेले गए सीरीज में धवन फ्लॉप रहे थे. 3 मैचों की वनडे सीरीज में धवन ने केवल 18 रन बनाए. यही कारण रहा कि धवन से चयनकर्ताओं का मोह भंग हो गया. धवन ने वनडे में अपना आखिरी शतक जून 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. पिछले 5 वनडे मैच की बात की जाए तो धवन सिर्फ 49 रन ही बना सके. एक भी अर्धशतक धवन नहीं जमा पाए. लगातार खराब पऱफॉर्मेंस ने धवन के इंटरनेशनल करियर पर सवालिया निशान लगा दिया है.
शुबमन गिल और ईशान किशन को लेकर भविष्य की तैयारी
इस साल शुबमन गिल ने वनडे में बेहतरीन खेल दिखाया है जिसने धवन का भविष्य में खेलने की उम्मीद लगभग खत्म सी कर दी है. गिल के अलावा ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक लगाकर शिखर धवन की जगह टीम इंडिया में लगभग खत्म सी कर दी है. भारत के पास इस समय रोहित के साथ वनडे में ओपनिंग करने के लिए दो विकल्प हैं. ईशान किशन और शुबमन गिल, यही कारण है कि धवन को लेकर चयनकर्ताओं ने ज्यादा नहीं सोचा होगा. शुभमन ने इस साल 12 वनडे में70.88 की बेहतरीन औसत के साथ 638 बनाए, जिसमें उनकी 130 रनों की पारी भी शामिल है.
आईपीएल में खुद को साबित करने का मौका
इस बार के आईपीएल में धवन पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर खेलने वाले हैं. अब यदि आईपीएल में धवन ने गदर मचा दिया तो शायद चयनकर्ता धवन की ओर रूख मोड़ पाएंगे और उन्हें वनडे विश्व कप की संभावित खिलाड़ियों की सूची में आने का मौका मिल सकता है.
सोशल मीडिया पर फैन्स हुए इमोशनल
सोशल मीडिया पर फैन्स धवन को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. ट्वीट कर अपनी दिल की बात धवन के लिए कहते नजर आ रहे हैं. लोगों के ट्वीट देखकर यह समझा जा सकता है कि लोगों ने मान लिया है कि भारत के 'गब्बर' का करियर खत्म हो गया है.
शिखर धवन का शानदार करियर
धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत साल 2010 से की थी. अपना पहला वनडे मैच धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अपने वनडे करियर में धवन ने 167 मैच में 6793 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. धवन ने वनडे में 83 कैच भी लिए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम : हार्दिक पंड्या ( कप्तान ), ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
वनडे टीम : रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह