Ind vs Sl: इस मामले में तो सूर्यकुमार यादव सबके बॉस बन गए, गेल, 6 दिग्गज पीछे छूटे

India vs Sri Lanka 3rd T20I: सूर्यकुमार ने सिर्फ 51 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों से नाबाद 112 रनों की ऐसी पारी खेली कि वास्तव में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के मैदान पर उतरने से पहले ही सीरीज का परिणाम तय हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
चारों तरफ सूर्यकुमार यादव का ही शोर है, यादव की ही बातें हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सूर्यकुमार यादव का आतिशी शतक
  • सूर्यकुमार के नाबाद 112 रन, 51 गेंद, 7 चौके, 9 छक्के
  • प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को सीरीज जीते हुए करीब-करीब चौबीस घंटे का समय होने जा रहा है, लेकिन फैंस और पंडितों की जुबां पर अभी भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav's blistreing hundered) के मैजिक शतक का स्वाद चढ़ा हुआ है. और विश्वास कीजिए कि अगले कई दिनों ही नहीं, बल्कि हमेशा यह पारी फैंस को आनंद के पलों में भिगो देगी. प्रशंसक लंबे समय तक इस आतिशी शतक का वीडियो या रिकॉर्डिंग के जरिए लुत्फ उठाएंगे. सूर्यकुमार ने सिर्फ 51 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों से नाबाद 112 रनों की ऐसी पारी खेली कि वास्तव में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के मैदान पर उतरने से पहले ही सीरीज का परिणाम तय हो गया था. सूर्याकुमार ने जबर्दस्त जलवा बिखेरते हुए 219.61 के स्ट्राइक-रेट से यह शतकीय पारी खेली. एक ऐसा स्ट्राइकरेट जिसके बारे में सोचते हुए भी अजीब सा भाव पैदा होता है. 

SPECIAL STORIES:

"ऐसी बैटिंग तो कोई सपने में भी नहीं करता", सूर्यकुमार ने दिग्गजों को किया अभिभूत, फैंस का सलाम

बीसीसीआई ने किया नई चयन समिति का ऐलान, चेतन शर्मा बतौर चेयरमैन बरकरार

सानिया ने लिया टेनिस को अलविदा कहने का फैसला, इस प्रतियोगिता के दौरान करेंगी ऐलान

बहरहाल, इस शतकी पारी के साथ सूर्यकुमार यादव ने वह कारनामा कर डाला, जो आने वाले समय संभवत: वही एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इसे दोहरा सकते हैं. सूर्यकुमार का यह तीसरा दोहरा शतक रहा और वह टी20 के इतिहास में ऐसे इकलौते बल्लेबाज हो गए हैं, जिन्होंने दो सौ से ज्यादा के स्ट्राइक-रेट के साथ तीसरा शतक बनाया. 

उनके अलावा सिर्फ छह ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दो सौ या इससे ऊपर के स्ट्राइक-रेट से टी20 में दो शतक बनाए हैं. और इनमें भी दो या तीन ने दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, और जो बचे हैं, उनमें से इस बात की उम्मीद कम ही है कि वे फिर से ऐसा कारनामा इस गति से दोहराएं. 

टी20 में दो सौ या इससे ऊपर के स्ट्राइक-रेट से शतक बनाने वाले बाकी छह बल्लेबाज बैजबॉल विशेषज्ञ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडेन मैकलम, यूनिवर्स बॉस क्रिल, एरॉन फिंच, इविन लुई और कंगारू मिड्ल ऑर्डर ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सी ही इकलौते फिलहाल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनसे कुछ हद तक ऐसी उम्मीद की जा सकती है, लेकिन उनके प्रदर्शन में सूर्यकुमार जैसी निरंतरता नहीं है. मैक्सी या बाकी बल्लेबाज का इस गति से शतक कब आता है, यह तो देखने वाली बात होगी, लेकिन फिलहाल तो बॉस सूर्यकुमार यादव ही हैं. 

ये भी पढ़ें: 

क्या शाहिद अफरीदी से टक्कर ले पाएगी भारतीय चयन समिति? पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने दिखाए तेवर

Video : "रख रख के देता है", विराट कोहली को लेकर जब हारिस रऊफ से किया गया सवाल, तो क्रिकेटर के जवाब ने मचा दिया तहलका

Advertisement

Ind vs Sl: अब आईपील टीमें पछता रही होंगी, गंभीर ने कहा कि इस समय उन्हें खरीदने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं होते

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rains: Kalkaji में पेड़ गिरने से मौत, लापरवाही या 'प्राकृतिक आपदा'? क्या बोलीं Yogita Singh