IND vs SL Head to Head Stats: T20 सीरीज से पहले पढ़ लें कैसी रही है भारत और श्रीलंका की भिड़ंत

भारत और श्रीलंका की T20 क्रिकेट में अबतक 19 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. टीम इंडिया का पलड़ा इस दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारी रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाएंगे तीन मैचों की T20I श्रृंखला
  • पहला T20 मुकाबला गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा
  • T20 प्रारूप में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

घरेलू दौरे पर आई कैरेबियन टीम को वनडे और T20 श्रृंखला में शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) अब पड़ोसी देश श्रीलंकाई टीम से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. भारतीय दौरे पर श्रीलंकाई टीम को रोहित सेना के साथ तीन मैचों की T20I श्रृंखला और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत T20 श्रृंखला से होगी. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बात करें श्रृंखला शुरू होने से पहले क्रिकेट के मैदान में अबतक दोनों टीमों की कैसी भिड़ंत रही है, तो वह कुछ इस प्रकार है- 

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket):

भारत और श्रीलंकाई टीम की क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में अबतक 44 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा विपक्षी टीम के खिलाफ भारी रहा है. टीम इंडिया को रेड बॉल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ जहां 20 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है. वहीं श्रीलंकाई टीम भारतीय टीम के खिलाफ अबतक महज सात मुकाबलों में जीत का स्वाद चख पाई है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले ड्रा हुए हैं.

 भारत ने वेस्टइंडीज को धोया, अब श्रीलंका की बारी, देखें पूरा शेड्यूल और पूरी टीम

एकदिवसीय क्रिकेट (One Day International):

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) की टीम एकदिवसीय क्रिकेट में अबतक 168 बार आमने-सामने हुई है. यहां भी भारतीय टीम का पलड़ा श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारी रहा है. टीम इंडिया को एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ जहां 93 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है, वहीं विपक्षी टीम को 57 मुकाबलों में जीत मिली है. इसके अलावा 11 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला है, जबकि सात मुकाबले अबाउंडेड हुए हैं.

Advertisement

टी20 क्रिकेट (T20 Cricket):

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट में अबतक दोनों टीमों की 19 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. टीम इंडिया का पलड़ा यहां भी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारी रहा है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अबतक जहां 13 टी20 मुकाबले जीते हैं. वहीं श्रीलंकाई टीम को पांच मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है. इसके अलावा एक मैच ड्रा हुआ है.

Advertisement

श्रीलंका का भारत दौरा 

24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ 

26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला

 27 फरवरी- तीसरा टी-20,  धर्मशाला

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली 

12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar On Sanatan: बाबा बागेश्वर का भगवा-ए-हिंद का उदघोष क्या संकेत देता है? | X Ray Report
Topics mentioned in this article