भारत और श्रीलंका (IND vs SL 3rd T20I ) के बीच घरेलू सरज़मी पर खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए सीरीज़ के दो मुकाबलों में से पहला भारत और दूसरा श्रीलंका ने जीता, जिसके चलते सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर है. आज का मुकाबला तय करेगा कि सीरीज़ किसाके नाम होगी? बता दें कि पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में भारतीय गेंदबाज़ों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला था. खासकर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मैच में 5 बॉल डालने के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में क्यास ये भी लगाए जा रहे हैं कि तीसरे टी20 मैच में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
देखा जाए तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर तीसरा टी20 मैच हारती है तो पहली बार श्रीलंका से उसे घर में सीरीज़ हार झेलनी पड़ेगी. जहां तक बात की जाए श्रीलंकन टीम की तो इस युवा टीम ने पिछले कुछ समय से अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है. अब देखना होगा कि भारतीय टीम तीसरे टी20 में किस प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी?
आज के मैच में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
1. ईशान किशन (विकेटकीपर)
2. रूतुराज गायकवाड़
3. राहुल त्रिपाठी
4. सूर्यकुमार यादव
5. हार्दिक पांड्या (कप्तान)
6. दीपक हुड्डा
7. अक्षर पटेल
8. हर्षल पटेल
9. शिवम मावी
10. युजवेंद्र चहल
11. उमरान मलिक
भारत बनाम श्रीलंका टी20 में हेड To हेड
कुल मैच - 28
भारत जीता- 18
श्रीलंका जीता- 09
बेनतीजा - 01
मैच का समय और स्थान-
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 7 जनवरी शाम को 7:00 बजे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Video: सूर्यकुमार यादव के इस शॉट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, आपने देखा क्या
IND vs SL: हार के बाद हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर कह दी बड़ी बात