IND vs SL, Asia Cup Final: भारतीय टीम को झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, इस खिलाड़ी को मिला मौका

India vs Sri Lanka Final: एशिया कप फाइनल (Asai Cup Final) के लिए चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) के कवर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बुलाया है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
India vs Sri Lanka Final: एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका

India vs Sri Lanka Final: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले एशिया कप फाइनल (Asai Cup Final) के लिए चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) के कवर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बुलाया है. अक्षर को शुक्रवार को बांग्लादेश  (Bangladesh) के खिलाफ अंतिम सुपर फोर मैच में कई चोट लग गयी थीं जिसमें भारत को छह रन से हार मिली थी. हालांकि उनकी चोटों की गंभीरता की जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐहतियाती कदम उठाते हुए गेंदबाजी आल राउंडर वाशिंगटन को बुला लिया गया है जो भारत की एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘अक्षर को कई चोट लगी हैं, उनकी हाथ की छोटी ऊंगली चोटिल है और एक थ्रो से गेंद उनके हाथ में लग गयी थी, उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट भी है. इसलिये वाशिंगटन को बुलाया गया है. विश्व कप से महज तीन हफ्ते पहले भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता की बात उनकी हैमस्ट्रिंग चोट होगी.

वाशिंगटन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने भारत के लिए अंतिम वनडे इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेला था.

यह भी पढ़ें:

"जैक कालिस ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने टॉप-5 ऐसे खिलाड़ी जो मचा सकते हैं गदर, पांचवां नाम चौंकाने वाला

""94 गेंद 222 रन..", हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर ने मिलकर ODI में उड़ाया गर्दा, 19 चौके 18 छक्के, विश्व क्रिकेट में आया भूचाल: Video

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: 'भारत विश्व का Reliable, Responsible & Resilient पार्टनर' PM Modi